Mandsaur News: मंदसौर के काचरिया चौपाटी पर मोटरसाइकिल और ईको की टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद कुएं में लोगों तो बचाने के लिए कूदे मनोहर सिंह ने 4 की जान तो बचा ली, लेकिन उनकी मौत हो गई.
Trending Photos
Mandsaur Accident News: मंदसौर के ग्राम काचरिया चौपाटी पर रविवार को हुए दर्दनाक हादसे में 12 लोगों की जान चली गई. मोटरसाइकिल और ईको के बीच टक्कर के बाद ईको कुएं में गिर गई. इस दिल दहला देने वाली घटना में स्थानीय व्यक्ति मनोहर सिंह ने बहादुरी दिखाते हुए कुएं में कूदकर चार लोगों की जान बचाई, जिसमें एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं. हालांकि जब वह और लोगों को बचाने के लिए दोबारा कुएं में उतरे तो शायद कुएं में बन रही जहरीली गैस की चपेट में आ गए और बाहर नहीं आ सके जिससे उनकी भी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: मंदसौर में मौत का कुआं! कार गिरी, बचाने कूदे युवक समेत 12 की मौत; PM-CM ने कही ये बात!
मनोहर सिंह ने कुएं से चार लोगों को निकाला
दरअसल, मंदसौर के काचरिया चौपाटी पर तेज रफ्तार मोटरसाइकिल और इको गाड़ी में भिड़ंत हो गई. टक्कर के बाद इको गाड़ी अनियंत्रित होकर पास के कुएं में जा गिरी. इस दिल दहला देने वाले हादसे में दोनों वाहनों में सवार कुल 12 लोगों की मौत हो गई. लेकिन इस हादसे की सबसे मार्मिक और साहस भरी कहानी एक ऐसे शख्स की है, जो न तो बाइक पर सवार था और न ही इको में, लेकेनि उसने दूर से हादसा देखने के बाद वैन सवारों को बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी. शख्स ने एक महिला और दो बच्चों समेत चार लोगों की जान बचाई. लेकिन जब वह दोबारा कुएं में गये तो खुद जहरीली गैस की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई.
कुआं बना काल
बता दें कि जिस खेत में हादसा हुआ उसके पास ही दौरवाड़ी निवासी मनोहर सिंह का भी खेत है. तेज रफ्तार मारुति ईको को कुएं में गिरता देख वह भी दौड़े. इस बीच मनोहर सिंह ने कुछ नहीं सोचा और कार सवारों की जान बचाने के लिए सीधे कुएं में उतर गए. इसके बाद जब वह और लोगों की तलाश में अंदर गए तो शायद वह कुएं में बन रही जहरीली गैस की चपेट में आ गए या किसी अन्य कारण से बाहर नहीं आ पाए और अंदर ही रहते हुए उनकी मौत हो गई. भले ही आज वह इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन मनोहर सिंह की बहादुरी को हर कोई याद कर रहा है.
यह भी पढ़ें: हम गीता और रामायण वाले, हमारा वतन पाकिस्तान नहीं हिंदुस्तान, पाकिस्तानियों की चीख सुन खड़े हो जाएंगे रौंगटे
सीएम मोहन जताया दुख
सीएम मोहन यादव ने इस हादसे पर दुख जताया है. सीएम ने हादसे में 12 मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की है.
Madhya Pradesh: CM Mohan Yadav announces Rs 2 lakh each for kin of 12 dead in Mandsaur accident
Read @ANI Story | https://t.co/YLHswGOnmc#MadhyaPradesh #MohanYadav #Mandsaur pic.twitter.com/nLEqgxXPah
— ANI Digital (@ani_digital) April 28, 2025
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!