MP News: मंदसौर में बीजेपी नेता की हत्या, घर पर खून से लथपथ मिली बॉडी, मचा हड़कंप
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2845441

MP News: मंदसौर में बीजेपी नेता की हत्या, घर पर खून से लथपथ मिली बॉडी, मचा हड़कंप

Mandsaur News: मंदसौर जिले में एक बीजेपी नेता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना के बाद डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने मामले में तुरंत जांच के आदेश दिए हैं. 

मंदसौर में बीजेपी नेता की हत्या
मंदसौर में बीजेपी नेता की हत्या

Mandsaur BJP: मंदसौर जिले में बीजेपी के एक नेता की हत्या से हड़कंप मच गया है.  नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में आने वाले हिंगोरिया बड़ा गांव में भाजपा नेता श्यामलाल धाकड़ का शव उनके ही घर में खून से लथपथ मिला है. घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है, जहां बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष श्यामलाल धाकड़ घर की दूसरी मंजिल पर सो रहे थे. तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन पर हमला किया है, जहां शुक्रवार की सुबह परिजनों को उनका शव खून से लथपथ स्थिति में मिला हैं, क्योंकि घटना के बाद घर के सभी परिजन नीचे सो रहे थे. वहीं मामले की जानकारी लगते ही पुलिस और स्थानीय बीजेपी के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे. वहीं मामले में एमपी के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने जांच के निर्देश दिए हैं. 

मंदसौर में सक्रिए थे श्यामलाल धाकड़

दरअसल, श्यामलाल धाकड़ मंदसौर जिले में बीजेपी के सक्रिए नेता माने जाते थे. ऐसे में उनकी हत्या से जिले में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है. पुलिस ने मामले में आरोपियों के लिए तलाशी अभियान चलाया है. पुलिस का कहना है कि परिजनों से पूछताछ के बाद एसएफएल की टीम को भी बुलाया है और जांच की जा रही है. जबकि इस मामले को लेकर आसपास के क्षेत्रों में भी तलाश शुरू की है. पुलिस ने जल्द आरोपियों को पकड़ने की बात कही है. 

ये भी पढ़ेंः भोपाल में पब्लिक टॉयलेट्स जाना महंगा, 6 की जगह 10 रुपए होगा चार्ज, कांग्रेस का विरोध

श्यामलाल धाकड़ बीजेपी से लंबे समय से जुड़े थे, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के साथ भी उनकी फोटो है. वह उनकी गृह विधानसभा क्षेत्र मल्हारगढ़ में पार्टी के बूढ़ा मंडल से उपाध्यक्ष थे. भाजपा के हर कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति देखी जाती थी. उनके परिवार में एक बेटा और एक बेटी है. 

जगदीश देवड़ा ने दिए जांच के आदेश 

मामले में मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा 'मंदसौर में बीजेपी के समर्पित कार्यकर्ता श्यामलाल धाकड़ का शव उनके घर में मिला है. इस मामले में जिले के पुलिस अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करते हुए निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैं.' बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने मामले में हत्या की आशंका जाहिर की है ऐसे में बीजेपी के दूसरे नेताओं ने भी पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है. वहीं इस घटना के बाद श्यामलाल धाकड़ के घर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और रिश्तेदारों की भीड़ लग गई. अचानक से मंदसौर जिले में हुई बीजेपी नेता की हत्या चर्चा का विषय बनी हुई है. 

ये भी पढ़ेंः MP के अतिथि शिक्षक ध्यान दें: मोबाइल ऐप से नहीं लगी अटेंडेंस, कटेगा वेतन, पढ़िए खबर

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news

;