Caracel Animal-MP के इस जंगल में पहली बार दिखा अजीब सा जानवर, यहीं सरकार बसाने वाली है चीते
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2835994

Caracel Animal-MP के इस जंगल में पहली बार दिखा अजीब सा जानवर, यहीं सरकार बसाने वाली है चीते

MP News-मंदसौर के गांधीसागर वन्यजीव अभ्यारण्य में कैराकल जानवर पहली बार देखा गया. यह जानवर भारत में विलुप्तप्राय श्रेणी में शामिल है और लंबे समय बाद किसी संरक्षित क्षेत्र में दिखाई दिया है. यह जानवर भी कैट फैमिली से आता है. 

 

Caracel Animal-MP के इस जंगल में पहली बार दिखा अजीब सा जानवर, यहीं सरकार बसाने वाली है चीते

Caracel Animal-मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले की गांधीसागर वन्यजीव अभ्यारण्य में जहां सरकार चीतों को बसाने वाली है, वहां दुर्लभ वन्यजीव कैराकल देखा गया है. कैराकल को स्योहगोश भी कहा जाता है. यहा जानवर भारत में विलुप्तप्राय श्रेणी में शामिल है. लंबे समय के बाद राज्य के किसी संरक्षित क्षेत्र में कैराकल देखा गया है. यह जानवर एक दुर्लभ जंगली बिल्ली की प्रजाति है. 

कैराकल गांधीसागर अभ्यारण्य में लगाए गए कैमरा ट्रैप में रिकॉर्ड किया गया है. 

कैमरा ट्रैप में हुआ रिकॉर्ड
जानकारी के अनुसार, 1 जुलाई को वनमंडल मंदसौर के अंतर्गत गांधीसागर अभ्यारण्य में लगाए गए कैमरा ट्रैप में स्याहगोश को रिकॉर्ड किया गया. इसमें एक वयस्क नर स्याहगोश नजर आया. वन अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की. इसके बाद एमपी फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर इसकी जानकारी साझा की. 

DFO ने पहली बार देखा
जिला फॉरेस्ट ऑफिसर संजय रायखेरे ने बताया कि गांधीसागर वन्यजीव अभ्यारण्य में कैराकल की मौजूदगी पहली बार दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि मैंने अपने 15 साल के करियर में कैराकल आज तक नहीं देखा था. प्रदेश के किसी संरक्षित क्षेत्र में इस प्रजाति की पुष्टि हुई है. वन विभाग का कहना है कि ये संकेत है कि गांधीसागर जैसे संरक्षित क्षेत्र अब भी दुर्लभ प्रजातियों के लिए उपयुक्त आवास बने हुए हैं. 

रात में होता है सक्रिय
स्याहगोश एक शर्मीला और रात में सक्रिय रहने वाल जानवर है. स्योहगोश आमतौर पर शुष्क, झाड़ीदार, पथरीले और खुली घास वाले इलाकों में रहना ज्यादा पसंद करता है. इसकी चाल काफी तेज होती है और यह छोटे जानवरों का शिकार करता है. वन अधिकारियों का कहना है कि अभयारण्य का पारिस्थितिक तंत्र स्याहगोश जैसी विलुप्तप्राय प्रजातियों को भी आश्रय देने में सक्षम है.

यह भी पढ़े-खाटू श्याम में MP के श्रद्धालुओं की पिटाई, महिलाओं पर भी बरसाए जमकर डंडे, वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;