जिसकी हत्या के आरोप में सजा काट रहे हैं 4 आरोपी, वो ललिता 18 महीने बाद कैसे वापस लौटी घर, जानिए कहानी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2689598

जिसकी हत्या के आरोप में सजा काट रहे हैं 4 आरोपी, वो ललिता 18 महीने बाद कैसे वापस लौटी घर, जानिए कहानी

MP news-मंदसौर में जिस महिला की हत्या के आरोप में 4 लोग जेल में बंद है, वह घटनाक्रम के 18 महीने बाद अचानक से जिंदा लौट आई है. इस घटनाक्रम के बाद गांव में हड़कंप मच गया, जो महिला वापस लौटी है उसके परिजन उसका डेढ़ साल पहले अंतिम संस्कार भी कर चुके थे. 

 

 जिसकी हत्या के आरोप में सजा काट रहे हैं 4 आरोपी, वो ललिता 18 महीने बाद कैसे वापस लौटी घर, जानिए कहानी

Dead Woman Returned Home-मध्यप्रदेश के मंदसौर से चौंकाने वाला सामने आया है. जहां एक महिला डेढ़ साल बाद अपने घर वापस लौटी, जबकि उसका अंतिम संस्कार घरवाले पहले ही कर चुका है. हैरानी की बात तो ये है कि इस महिला की हत्या के आरोप में 4 आरोपी फिलहाल जेल में बंद हैं. मृतक महिला ललिता बाई ने 18 महीने के बाद भानपुरा तहसील के गांधी सागर थाने में प्रस्तुत होकर अपने जिंदा होने का बयान दिया है. 

वापस लौटी ललिता
पूरा मामला मंदसौर जिले के गांधीसागर थाना क्षेत्र के नावली का है, जहां की ललिता बाई के डेढ़ साल बाद अचानक घर लौट आने के सभी गांव के लोग अचंभित है. महिला के कथित शव का अतिंम संस्कार कर परिवार वालों ने यह मान लिया गया था कि उसकी हत्या हो गई है. ललिता बाई की हत्या के आरोप में पकड़े गए चार आरोपी फिलहाल झाबुआ जेल में बंद है. 

मौत की हुई गलतफहमी
दरअसल, अगस्त 2023 में ललिता के पिता नानूराम बांछड़ा के पिता ने 9 सिंतबर 2023 ने गांधीसागर थाने में वीडियो के माध्यम से थाने में दर्ज करवाई थी. झाबुआ में महिला को ट्रक से कुचले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, परिजनों ने उसकी पहचान ललिता के रूप में की. ललिता को मृत मानकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया. 

4 आरोपी जेल में बंद 
इस मामले में पुलिस ने भानपुरा के इमरान, सोनू, एजाज और शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया था जो फिलहाल झाबुआ जेल में बंद हैं. जब ललिता वापस अपने घर लौटी तो पिता नानूराम उसे लेकर गांधी सागर थाना लेकर पहुंचे. जहां ललिता ने अपने जिंदा होने की सूचना पुलिस को दी. 

शाहरुख ने किया था अपहरण
ललिता ने बताया की मैं शाहरुख के साथ भानपुरा गई थी. उसने मेरा अपहरण कर लिया. वहां, दो दिन रहने के बाद उसने दूसरे शाहरुख को मुझे बेच दिया तो मैं दूसरे शाहरुख के साथ कोटा में ही डेढ़ साल तक रही. जैसे ही मुझे मौका मिला, मैं भाग कर अपने गांव आ गई. अब सवाल ये उठता है कि जिस महिला का शव मिला था वह किसका था और जो आरोपी जेल में बंद हैं उन्हें किस जुर्म की सजा मिल रही है. 

यह भी पढ़े-12 बाइक, 2 कूलर और TV उठा ले गए बिजली विभाग के कर्मचारी, घरों में घुसकर की ऐसी वसूली, देखकर दंग रह गए लोग

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;