Mandsaur News: पशुपतिनाथ मंदिर में फिर बनी रील, युवती ने गर्भगृह में किया वीडियो शूट, विधायक ने की ये मांग
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2836157

Mandsaur News: पशुपतिनाथ मंदिर में फिर बनी रील, युवती ने गर्भगृह में किया वीडियो शूट, विधायक ने की ये मांग

MP News:मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर में एक युवती ने एक बार फिर रील बनाई है. यह रील सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद नया विवाद शुरू हो गया. हालांकि रील वायरल होन के बाद युवती ने वीडियो डिलीट कर माफी मांगी है.

 

Mandsaur News: पशुपतिनाथ मंदिर में फिर बनी रील, युवती ने गर्भगृह में किया वीडियो शूट, विधायक ने की ये मांग

Mandsaur Reel Controversy: मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर में फिर रील बनाने का मामला सामने आया है, जहां 9 जुलाई को मंदिर के गर्भगृह में युवती ने रील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी. रील बनाने वाली युवती का नाम शीतल शर्मा बताया जा रहा है, जो नीमच की रहने वाली है. शिव भक्तों ने इसकी कड़ी निंदा की है, साथ ही मंदिर की सुरक्षा और मर्यादा को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं. 

मंदिर के पुजारी का कहना है कि मंदिर में रील विडियो बनाना यह आस्था का खिलवाड़ है. रील बनाने वाली युवती को माफी मांगने को कहा गया. बता दें कि युवती ने रील डिलीट कर माफी मांगी है. 

विधायक ने की यह मांग
पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भगृह का वीडियो सामने आने पर मंदसौर विधायक विपिन जैन ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि भगवान की प्रतिमा के सामने रील बनाना यह शर्मना‍क कार्य है. उन्होंने इस विवाद पर प्रशासन से सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता यशपाल सिंह सिसोदिया ने भी इस विवाद पर कहा आपत्तिजनक रील श्रद्धालुओं  कि भावनाओं को ठेस पहुंचाती है, जिस कारण उन्होंने कलेक्टर अदिति गर्ग से कार्रवाई करने की मांग की. 

युवती ने मांगी माफी

रील पर विवाद बढ़ने के बाद शीतल शर्मा ने शुक्रवार सुबह अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स से वीडियो को हटा दिया और माफी भी मांगी. युवती ने कहा कि पशुपतिनाथ मंदिर में हमें ध्‍यान नहीं था कि मंदिर में वीडियो बनाना सख्त मना है. वहां हर कोई  वीडियो बना रहा था, जिसे देख हमने भी वीडियो पोस्ट की. 

अक्सर रील बनाती है युवती
यह मामला शांत नहीं हुआ है. गर्भगृह में वीडियो बनाने के बाद भड़के पुजारियों ने प्रशासन से महिला के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. मंदिर समति के सचिव और SDM रविंद्र परमार ने युवती पर केस दर्ज करने की बात कही है. युवती के विषय में जानकारी मिली है कि वह अक्सर धार्मिक स्थानों पर जाकर रील बनाया करती है, पहले भी युवती के खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है. 

यह भी पढ़े-MP के इस जंगल में पहली बार दिखा अजीब सा जानवर, यहीं सरकार बसाने वाली है चीते

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;