MP Crime News: मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां एक नाबालिग को केवल इसलिए जिंदा जला दिया गया क्योंकि उसने अपने पिता को गाली देने का विरोध किया था.
Trending Photos
MP News: सागर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक नाबालिग लड़की को जिंदा आग के हवाले कर दिया गया. इस घटना ने सबको हिला कर रख दिया है, क्योंकि नाबालिग का लड़की का कुसूर सिर्फ इतना था की उसने आरोपी को अपने पिता को गालियां न देने के लिए कहा था, जो उसे इतना नागवार गुजरा कि उसने लड़की को आग लगा दी, घटना के बाद लड़की को गंभीर हालत में सागर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है, वहीं घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. लेकिन जिसने भी यह मामला सुना वह हैरान जरूर रह जाता है.
सागर के गढ़ाकोटा का मामला
मामला सागर जिले के गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र में आने वाले उमरा गांव का बताया जा रहा है. यहां रहने वाला सुनील लोधी नाम लड़का पीड़ित लड़की के घर पहुंचा और उसके पिता को गालियां देने लगा, जिस पर लड़की ने बाहर आकर उसका विरोध किया और पिता को गाली नहीं देने की बात कही. इससे सुनील आग बबूला हो गया और उसने नाबालिग पर बोतल में लिया हुआ केमिकल डाला और लाइटर से उसे आग लगा दी और मौके से भाग निकला.
ये भी पढ़ेंः MP के इस शहर में बनेगा कैंसर अस्पताल, अब मरीजों को नहीं जाना होगा भोपाल
लड़की की आवाज सुनकर घर के दूसरे लोग बाहर आये और उसे आनन-फानन में गढ़ाकोटा के अस्प्ताल ले गए, जहां हालत गंभीर होने पर पीड़िता को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर रेफर कर दिया गया है. जहां लड़की जिंदगी की जंग लड़ रही है, पीड़िता के पिता के मुताबिक आरोपी कई दिनों से उनके साथ गाली गलौच कर रहा था और अब घर आकर उसने ये सब किया. वहीं घटना की जानकारी लगते ही गढ़ाकोटा थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे के ने बताया कि पीड़ित नाबालिग की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है.
आदतन अपराधी है आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपी सुनील लोधी आदतन अपराधी है, वह कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है, ऐसे में उसे गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है. फिलहाल नाबालिग को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. क्योंकि उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
सागर से महेंद्र दुबे की रिपोर्ट
ये भी पढ़ेंः MP के सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, 1 अप्रैल से मिलेंगे दो बड़े फायदे, आएगा पैसा
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!