MP Breaking News Today 13 June 2025 Highlight: मध्यप्रदेश में शुक्रवार (13 जून) को कहां क्या हुआ है, इसकी सभी महत्वपूर्ण अपडेट्स के लिए ZEEMPCG के साथ बने रहिए. इसमें भोपाल समेत पूरे प्रदेश की राजनीति, साहित्य, अपराध और संस्कृति से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरें शामिल हैं, ताकि आप हर जिले की हलचल पर नज़र रख सकें.
Trending Photos
MP News Today 13 June 2025 Highlight: मध्य प्रदेश में राजनीति, साहित्य, क्राइम और संस्कृति से जुड़ी कई खबरें हमें हर रोज सुनने को मिलती हैं. लेकिन इन सभी को एक साथ पढ़ पाना थोड़ा मुश्किल है. ऐसे में यहां आपको 'एमपी टॉप न्यूज टुडे' के साथ एमपी के हर जिले से जुड़ी सभी अपडेट मिलेंगी. तो चलिए देश-दुनिया के साथ मध्य प्रदेश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए बने रहिए ZEEMPCG के साथ.
मध्यप्रदेश में किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. सरकार मूंग और उड़द की फसल की समर्थन मू्ल्य पर खरीदी करेगी. सीएम मोहन यादव ने इसकी जानकारी दी है. मूंग खरीदी के लिए पंजीयन 19 जून से शुरु होगा. मूंग की खरीदी को लेकर किसान लगातार मांग कर रहे थे. किसानों का कहना था कि उन्हें बाजार में फसल के अच्छे दाम नहीं मिल रहे हैं जिससे जबरदस्त घाटा हो रहा है.
अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश के बाद भोपाल में बड़ा एक्शन हुआ है. राजा भोज एयरपोर्ट के 10 किलोमीटर में आने वाले 22 मैरिज गार्डन संचालकों को नोटिस जारी किए गए हैं. संचालक शादी समारोह में लेजर लाइट का इस्तेमाल कर रहे हैं. इन लाइटों की वजह से विमानों की लैंडिंग के समय पायलटों को परेशानी आ रही थी.
विधायक के कॉलेज की मान्यता रद्द
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की कॉलेज की मान्यता शिक्षा विभाग ने रद्द कर दी है. शिक्षा विभाग ने यह फैसला जरूरी कागजात नहीं देने और शर्ते पूरी नहीं कर पाने के बाद लिया है. वहीं विभाग को जांच के दौरान भी कई अनियमितताएं मिली थीं. इस मामले विधायक का कहना है कि कार्रवाई सही नहीं है, मामला हाईकोर्ट में चल रहा है.
अहमदाबाद हादसे में आर्यन की मौत
गुरुवार को अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश हादसे में ग्वालियर के आर्यन राजपूत की मौत हो गई. जिस बिल्डिंग से प्लेन जाकर टकराया उसी में आर्यन अपने दोस्तों के साथ बैठकर खाना खा रहा था. आर्यन राजपूत मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था, वो MBBS फर्स्ट ईयर का छात्र था. उसके घरवालों का सपना था कि बेटा डॉक्टर बने.
विधवा बहू पर ससुर की गंदी नीयत!
मुरैना से एक बेहद ही हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक ससुर ने अपनी ही बहू की हत्या कर दी. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि आरोपी ससुर अपनी बहू पर गंदी नीयत रखता था. और वह उसकी शादी अपने भतीजे से कराना चाहता था. लेकिन बहू...यहां पढ़ें पूरी खबर
छत्तीसगढ़ में बढ़ें कोरोना के मामले
छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. 12 जून को प्रदेश में कोरोना के 12 नए मामले सामने आने से स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया है. रायपुर से 6, बिलासपुर से 4 और दुर्ग से 2 मामले शामिल हैं. राज्य में अब तक कोविड के कुल 87 मामले मिल चुके हैं, जिनमें से 45 ठीक हो चुके हैं, जबकि 42 एक्टिव केस हैं. सबसे ज्यादा केस...यहां पढ़ें पूरी खबर
आज जारी नहीं होगी लाड़ली बहना योजना की राशि
आज 'लाड़ली बहना योजना' की किस्त जारी नहीं होगी. क्योंकि अहमदाबाद विमान हादसे के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने आज के सभी राजनीतिक और शासकीय कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं. सीएम मोहन आज जबलपुर से लाड़ली बहना योजना और संबल योजना की राशि हितग्राहियों के खाते में भेजने वाले थे, लेकिन...
MP में मूंग खरीदी पर बना है असमंजस
मध्य प्रदेश में मूंग खरीद को लेकर स्थिति अभी भी साफ नहीं है. एक तरफ जहां किसान संगठन लगातार न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर मूंग खरीद की मांग कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी इस मुद्दे पर अहम बयान दिया है. गौरतलब है कि इस साल अभी तक MSP पर मूंग खरीद की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन...यहां पढ़ें पूरी खबर
राजा हत्याकांड में नया खुलासा
राजा रघुवंशी की हत्या का मास्टरमाइंड उसकी पत्नी सोनम का प्रेमी राज कुशवाह है. पुलिस जांच में पता चला है कि उसने शादी से 11 दिन पहले ही हत्या की योजना बना ली थी और सोनम को मरा हुआ दिखाने के लिए आरोपी किसी दूसरी महिला की हत्या करने की योजना बना रहे थे. सोनम और राज ने...यहां पढ़ें पूरी खबर
मोहन सरकार ने लाखों संविदा कर्मचारियों को दिया तोहफा
मध्य प्रदेश में वित्त विभाग ने संविदा कर्मचारियों के वेतन में 2.94% की बढ़ोतरी के आदेश जारी कर दिए हैं. इससे उन्हें 300-1500 रुपए का फायदा होगा. हालांकि, संगठनों में नाराजगी है क्योंकि वे नियमित कर्मचारियों के समान डीए और पिछली नीति के वेतन वृद्धि प्रावधान की मांग कर रहे हैं, जिससे उन्हें हर महीने 2000-8000 रुपए का नुकसान हो रहा है. यहां पढ़ें पूरी खबर
एमपी में भारी बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश में मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक 15 और 16 जून को भारी बारिश का अलर्ट है, इस दौरान मानसून के भी प्रदेश में प्रवेश करने की संभावना है. हालांकि, इससे पहले शुक्रवार को उज्जैन, सागर, ग्वालियर-चंबल संभाग के 14 जिलों में लू चलने की संभावना है, जबकि कई अन्य जिलों में आंधी और बारिश हो सकती है. जानिए अपने शहर का हाल. यहां पढ़ें पूरी खबर