MP Top News Today 23 June Highlight: मध्य प्रदेश में आज क्या क्या रहा खास, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2812265

MP Top News Today 23 June Highlight: मध्य प्रदेश में आज क्या क्या रहा खास, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें

MP Breaking News Today 23 June 2025 Highlight: मध्यप्रदेश में सोमवार (23 जून) को कहां क्या हुआ है, इसकी सभी महत्वपूर्ण अपडेट्स के लिए ZEEMPCG के साथ बने रहिए. इसमें भोपाल समेत पूरे प्रदेश की राजनीति, साहित्य, अपराध और संस्कृति से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरें शामिल हैं, ताकि आप हर जिले की हलचल पर नज़र रख सकें.

MP Top News Today 23 June Highlight: मध्य प्रदेश में आज क्या क्या रहा खास, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें

MP News Today 23 June 2025 Highlight: मध्य प्रदेश में राजनीति, साहित्य, क्राइम और संस्कृति से जुड़ी कई खबरें हमें हर रोज सुनने को मिलती हैं. लेकिन इन सभी को एक साथ पढ़ पाना थोड़ा मुश्किल है. ऐसे में यहां आपको 'एमपी टॉप न्यूज टुडे' के साथ एमपी के हर जिले से जुड़ी सभी अपडेट मिलेंगी. तो चलिए देश-दुनिया के साथ मध्य प्रदेश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए बने रहिए ZEEMPCG के साथ.

छत्तीसगढ के मौसम का हाल
छत्तीसगढ़ में मानसून की रफ्तार धीमी हो गई है. हालांकि, 27 जून से एक बार फिर मानसून अपनी रफ्तार पकड़ लेगा. इसके बाद पूरे छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. छत्तीसगढ़ के मौसम की पूरी जानकारी पाने के लिए क्लिक करें...

 

चाची संग भतीजा फरार
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक रिश्तों को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला अपने भतीजे के प्यार में पागल हो गई और अपने पति को छोड़कर उसके साथ फरार हो गई. वहीं, जब भतीजे ने भगा दिया तो चाची अब भतीजे पर दुष्कर्म का आरोप लगा रही है. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सीएम मोहन ने दिल्ली में की प्रेसवार्ता

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिल्ली में प्रेस वार्ता कि. इस दौरान उन्होंने बताय कि मध्यप्रदेश में 30 मार्च से प्रारंभ हुआ ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ सतत रूप से जारी है, जिसका समापन 30 जून को होगा. इस अवसर पर प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम से जुड़ेंगे. सीहोर में 12 से 14 अक्टूबर तक कृषि पर केंद्रित एक भव्य कार्यक्रम होना है. इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सादर आमंत्रित किया गया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें.

रुस में एमपी के छात्र की मौत
दतिया के एक युवक की रूस में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक वहां एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था. जहां कथित तौर पर छत से गिरने से युवक की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक नवंबर में उसकी शादी होने वाली थी. परिजनों ने सरकार से शव वापस लाने की अपील की है. यहां पढ़ें पूरी खबर

जबलपुर के अस्पताल में दादागिरी! 
मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक हॉस्पिटल में मरीज को देखने आए एक शख्स ने जमकर हंगामा किया है. इस दौरान अस्पताल प्रशासन के खिलाफ अभद्रता की है. वहीं जबरदस्ती ICU वार्ड में घुसकर डॉक्टर और स्टाफ से भी बदतमीजी की. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

अमेरिका ने जारी की एडवाइजरी
अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है, जिसमें छत्तीसगढ़ को 'हाई रिस्क' घोषित किया गया है. इस पर राजनीतिक बवाल मच गया है. बता दें कि एडवाइजरी में भारत के कुछ ऐसे राज्य भी हैं, जहां लोगों को यात्रा न करने की सलाह दी गई है. जबति, नक्सली हिंसा के चलते कुछ राज्यों में लोगों को यात्रा करते समय सावधानी बरतने को कहा गया है. यहां पढ़ें पूरी खबर

सीएम को खून का खत!
मध्य प्रदेश में लाड़ली बहनों ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को खून से चिट्ठी लिखकर शिक्षक भर्ती वर्ग-1 को लेकर बड़ी मांग की है. उन्होंने चिट्ठी के जरिए शिक्षक भर्ती वर्ग-1 (2023) के तहत बचे शेष स्वीकृत पदों पर नियुक्ति की मांग की है, ताकि उनकी सालों पुरानी मेहनत बर्बाद न हो सके. यहां पढ़ें पूरी खबर

MP में दिखा वो दुर्लभ जीव जिसकी पॉटी सोने से भी महंगी!
उमरिया के बांधवगढ़ नेशनल पार्क में दुर्लभ प्रजाति की सिवेट बिल्ली देखी गई है. देर रात एक वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ने इसे अपने कैमरे में कैद किया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस सिवेट बिल्ली के मल से दुनिया की सबसे महंगी कॉफी तैयार की जाती है, जिसे 'कोपी लुवाक' कहा जाता है. यहां पढ़ें पूरी खबर

एमपी में आज फिर बिगड़ेगा मौसम
मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज हर दिन बदल रहा है. मौसम विभाग ने आज फिर कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं. करीब 12 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही बिजली गिरने की भी आशंका है. आपके शहर में आज कैसा रहेगा मौसम?...यहां पढ़ें पूरी खबर

TAGS

Trending news

;