Panna Diamond-पन्ना में फिर हुई तमन्ना पूरी, आदिवासी मजदूर रातोंरात बना लखपति, अचानक चमकी किस्मत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2831989

Panna Diamond-पन्ना में फिर हुई तमन्ना पूरी, आदिवासी मजदूर रातोंरात बना लखपति, अचानक चमकी किस्मत

MP News-पन्ना में रातोंरात आदिवासी मजदूर की किस्मत चमक उठी. मजदूर को खदान में 11 कैरेट 95 सेंट का बेशकीमती हीरा मिला है, इसकी अनुमानित कीमत 40 लाख रुपए से ज्यादा आंकी जा रही है.

 

Panna Diamond-पन्ना में फिर हुई तमन्ना पूरी, आदिवासी मजदूर रातोंरात बना लखपति, अचानक चमकी किस्मत

Panna Labourer Found Diamond-अक्सर कहा जाता है कि कब किस्मत बदल जाए कोई भरोसा नहीं. पन्ना में यही बात एक बार फिर से सच साबित हुई है. पन्ना में एक बार फिर से तमन्ना पूरी हुई है, यहां एक आदिवासी मजदूर को पहली ही खुदाई में 11 कैरेट 95 सेंट का बेशकीमती हीरा मिला है. यह हीरा उच्च गुणवत्ता वाला है. इसकी अनुमानित कीमत 40 लाख रुपए से भी ज्यादा आंकी जा रही है. 

आदिवासी मजदूर माधव ने किस्मत आजमाने के लिए खदान लगाई थी. पहले दिन की खुदाई में किस्मत चमक उठी. 

मजदूर से बना लखपति
पन्ना के कृष्णा कल्याणपुर पट्टी की उथली खदान में काम करने वाले आदिवासी मजदूर ने अपनी किस्मत आजमाते हुए खदान लगाई थी. खदान में खुदाई के पहले ही दिन माधल की किस्मत ने करवट ले ली. कुछ ही घंटो की मेहनत ने उसे लखपति बना दिया. उसके हाथों में वह संपत्ति आई जिसके लिए लोग सालों तक उम्मीद लगाकर बैठते हैं. 

हीरा कार्यालय में कराया जमा
माधव ने खुदाई में मिले हीरे को नियमों को मुताबिक पन्ना स्थित हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया है. अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि यह हीरा अब आगामी नीलामी में रखा जाएगा. नीलामी से मिलने वाली राशि में 12.5 प्रतिशत रॉयल्टी काटकर बाकी की बची हुई रकम मजदूर को दे दी जाएगी. 

40 लाख से ऊपर हो सकती है कीमत
माधव को मिला हीरा बेहद साफ और दुर्लभ गुणवत्ता का है. इस तरह के हीरे की मांग बाजार में काफी अधिक होती है. संभावना जताई जा रही है कि नीलामी में इसकी कीमत 40 लाख रुपए से ज्यादा जा सकती है. बता दें कि पन्ना की हीरा खदानें कई मजदूरों की किस्मत बदल चुकी है, यहां हीरे ही नहीं मिलते बल्कि उम्मीद, आत्मबल और बदलाव भी मिलता है. 

यह भी पढ़े-पंचायत सीरीज के 'फुलेरा' गांव का बारिश के बाद बुरा हाल! कैमरे में चमक, लेकिन हकीकत में कीचड़

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;