MP News: जयपुर में हुए iifa awards 2025 में मूवी लापता लेडीज की खूब धूम रही. इस फिल्म की सफलता में एमपी का भी बड़ा हाथ है.
Trending Photos
prashant pandey iifa award: हाल ही में जयपुर में हुए iifa awards 2025 में लापता लेडीज फिल्म की खूब धूम रही. किरण राव की इस मूवी ने बैक टू बैक 10 अवार्ड अपने नाम कर सभी को हैरान कर दिया है. बेस्ट फिल्म से लेकर बेस्ट निर्देशन तक का अवार्ड इस फिल्म ने अपने नाम किया है. वहीं इस फिल्म का चर्चित गाना ओ सजनी रे... जिसने अपने रिलीज के बाद से ही टॉप सॉन्ग में जगह बनाई थी, उसे भी सर्वश्रेष्ठ गीत के खिताब से नवाजा गया है. आपको बता दें कि अरिजीत सिंह की आवाज में गाए गए इस गाने को एमपी के प्रशांत पांडे ने लिखा है, जिन्हें आईफा अवॉर्ड मिला है.
प्रशांत पांडे ने बटोरी प्रशंसा
एमपी के छोटे से गांव से ताल्लुख रखने वाले प्रशांत ने अपनी कलम का जादू दिखाते हुए iifa Awards तक का सफर तय किया है. आपको बता दे कि लापता लेडीज का चर्चित गाना ओ सजनी रे ने अपने रिलीज के बाद से ही लोगों के प्लेलिस्ट में जगह बना ली थी. गाना इतना हिट रहा कि लोगों ने इस गाने पर रील बनाकर खूब ब्यूज बटोरे थे.
मंदसौर के रहने वाले हैं प्रशांत
प्रशांत की बात करें तो वे मध्य प्रदेश के मंदसौर के रहने वाले हैं. उन्हे iifa Awards में सर्वश्रेष्ठ लिरिसिस्ट का पुरस्कार दिया गया है. प्रशांत की इस उपलब्धि पर एमपी के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने भी उनकी खूब तारीफ कर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. उपमुख्यमंत्री ने अपने पोस्ट में लिखी कि " मंदसौर जिले के सुवासरा की प्रतिभा, गीतकार प्रशांत पांडे को 'लापता लेडीज' के गीत 'ओ सजनी रे' के लिए सर्वश्रेष्ठ गीतकार का पुरस्कार #IIFAAwards2025 में प्राप्त हुआ. छोटे से कस्बे से निकलकर मुंबई में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाना निश्चित रूप से चुनौतीपूर्ण कार्य है. मैं उन्हें बधाई-शुभकामनाएं देते हुए उनके यशस्वी जीवन की कामना करता हूं. आपकी इस उपलब्धि से पूरा जिला और प्रदेश गौरवान्वित है."
प्रशांत का मुंबई तक का सफर
प्रशांत के पिता एक सरकारी शिक्षक है और उनकी मां आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं. प्रशांत ने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी कर सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है. बचपन से गायक बनने का सपना देख रहे प्रशांत का जब ये सपना पूरा नहीं हुआ तो उन्होंने एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करना शुरू कर दिया था लेकिन उनके दिल में बसे गायक बनने के सपने को वे सोशल मीडिया पर गीत लिख पूरा किया करते थे. एक दिन फिल्म इंडस्ट्री के एक म्यूजिक डायरेक्टर की नजर उनके लिखे गीतों पर पड़ी और प्रशांत को लापता लेडिज में ओ सजनी रे.. गाना लिखने का मौका दिया, जिसका नतीजा आज पूरी दुनिया के सामने जग जाहिर है.
एमपी में खुशी की लहर
प्रशांत की इस उपलब्धि से मंदसौर और मध्य प्रदेश में खुशी की लहर छा गई है. एक छोटे से गांव से आने के बाद इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करना उनके मेहनत और प्रतिभा को दर्शाता है. आज वे पूरे मध्य प्रदेश में युवाओं के लिए प्ररणा का स्त्रोत बने हुए है. प्रशांत की इस उपलब्धि से प्रदेश के कई युवाओं को अपने सपने को सच करने की हिम्मत मिलेगी.