Indian Railways News: ग्वालियर-श्योपुर ब्रॉडगेज परियोजना के तहत अगस्त से सबलगढ़ तक मेमू ट्रेन चलाने की तैयारी की जा रही है. इससे यात्रियों के समय और पैसे की भी बचत होगी.
Trending Photos
Madhya Pradesh News In Hindi: उत्तर मध्य रेलवे द्वारा ग्वालियर-श्योपुर ब्रॉडगेज परियोजना में तेजी लाई जा रही है. इसी परियोजना के तहत अगस्त माह से सबलगढ़ तक मेमू ट्रेन चलाने की तैयारी है. फिलहाल यह ट्रेन कैलारस तक चल रही है. सबलगढ़ तक ट्रैक बिछाने और विद्युतीकरण का काम जुलाई के अंत तक पूरा होने की संभावना है, जिसके बाद रेलवे संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) के अंतिम निरीक्षण के बाद इसे हरी झंडी मिल जाएगी. इस मेमू ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों को किराए और समय दोनों की बचत होगी.
यह भी पढ़ें: IIT Indore News: आईआईटी इंदौर में प्लेसमेंट में सबसे बड़ा रिकॉर्ड, इतने छात्रों को मिला 1-1 करोड़ का पैकेज
सबलगढ़ तक मेमू ट्रेन चलाने की तैयारी
दरअसल, उत्तर मध्य रेलवे की ग्वालियर-श्योपुर ब्रॉडगेज परियोजना पर तेज़ी से काम चल रहा है. अगस्त से सबलगढ़ तक मेमू ट्रेन चलाने की तैयारी की जा रही है, जिसके लिए विद्युतीकरण और ट्रैक निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. 2026 तक श्योपुर तक ट्रैक का काम पूरा करने का लक्ष्य है. प्रयागराज मुख्यालय के अधिकारियों ने हाल ही में इस रूट का निरीक्षण किया और अब रेलवे सुरक्षा आयुक्त की मंज़ूरी बाकी है. इस रेल परियोजना के तहत आठ नए स्टेशन भी बनाए जाएंगे.
मुरैना-जौरा पहुंचना होगा आसान!
सबलगढ़ से मुरैना की दूरी करीब 70 किलोमीटर है. अभी जौरा या मुरैना पहुंचने के लिए यात्रियों को ज़्यादा समय और 50 से 70 रुपये किराया देना पड़ता है. लेकिन अगस्त से मेमू ट्रेन शुरू होने से यात्रियों को काफ़ी फ़ायदा होगा.
यह भी पढ़ें: हरदा में करणी सेना का हंगामा, पुलिस से झूमाझटकी के बाद लाठीचार्ज; जिला अध्यक्ष समेत कई गिरफ्तार
इस प्रोजेक्ट के तहत बनेंगे आठ नए स्टेशन
ग्वालियर-श्योपुर ब्रॉडगेज परियोजना के अंतर्गत आठ नए रेलवे स्टेशन भी बनाए जा रहे हैं. ये हैं- वीरपुर, श्यामपुर, इकडोरी, टेराकला, सिरोनी रोड, खोजीपुरा, दुर्गापुरी, गिरधपुर और श्योपुर. (सोर्स-नई दुनिया)
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!