MP News: रील के चक्कर में दांव पर जान, जमीन से 100 फीट ऊपर बनाया सेल्फी पॉइंट!
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2802175

MP News: रील के चक्कर में दांव पर जान, जमीन से 100 फीट ऊपर बनाया सेल्फी पॉइंट!

Selfie Addiction: मध्य प्रदेश के रायसेन से सेल्फी पॉइंट का एक खतरनाक स्टंट सामने आया है. जहं युवाओं ने जमीन से करीब 100 फीट की ऊंचाई पर सेल्फी पॉइंट बनाई है. इस पर युवा अपनी जान को दांव पर लगाकर चढ़ रहे हैं और सेल्फी ले रहे हैं. 

MP News: रील के चक्कर में दांव पर जान, जमीन से 100 फीट ऊपर बनाया सेल्फी पॉइंट!

Raisen News: देशभर के अधिकांश युवाओं में इन दिनों सेल्फी और रील की खूब खुमार है. आप लोगों को सेल्फी या रील बनता कई सार्वजनिक जगहों पर देखा होगा. लेकिन मध्य प्रदेश के रायसेन के युवाओं पर अलग ही सेल्फी की सनक सवार है. यहां युवाओं ने कहीं और नहीं बल्कि 100 फीट ऊंचाई वाले पानी की टंकी को सेल्फी पॉइंट बना दिया है. युवा अपनी जान जोखिम में डालकर पानी की टंकी चढ़कर सेल्फी ले रहे हैं. जो युवाओं के जान को जोखिम में डाल सकती है.

जानिए कहां का है मामला...
दरअसल, पूरा मामला रायसेन जिले के ग्राम पंचायत साईंखेड़ा का है. जहां युवा अपनी जान की परवाह किए बैगेर 100 फीट ऊंचे पानी की टंकी को ही सेल्फी प्वाइंट बना दिए हैं. युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर टंकी पर चढ़ रहे हैं और वहां सेल्फी ले रहे हैं, साथ में रील भी बना रहे हैं. इसे सनक कहिए या शौक लेकिन ऐसा करना इनके लिए घातक हो सकता है. 

कौन होगा जिम्मेदार?
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि स 100 फीट ऊंचाई वाली पानी की टंकी पर गेट तो लगाया गया है. लेकिन गेट पर ताला क्यों नहीं लगाया जाता. अगर यहां कोई अप्रिय घटना होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा. क्या प्रशासन किसी हादसे के बाद ही जागेगा? आप खुद युवाओं के लापरवाही की तस्वीरों में देख सकते हैं. जिसमें युवाओं का एक ग्रुप पानी की टंकी पर चढ़ा हुआ है. यही नहीं ये सभी जान की परवाह किए बगैर एक दूसरे के कंधे पर हाथ रखे हुए हैं. क्या प्रशासन किसी हादसे के बाद ही जागेगा?" 

युवाओं से विशेष अपील 
इस तरह के सेल्फी या रील बनाना आपके जान के लिए घातक हो सकता है. ऐसे में आप सभी से जी मीडिया अपील करता है कि आप सेल्फी की सनक को अपने ऊपर ऐसे हावी ना होने दें, जिससे आपकी जान को खतरा हो. क्योंकि सेल्फी और रील से अधिक आपके जान की कीमत है. 

रिपोर्ट- राजकिशोर सोनी, जी मीडिया, रायसेन

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता को सुरक्षाकर्मी से ही खतरा, इज्जत के चक्कर में PSO ने दी गाली; जानिए मामला

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;