Rewa News-क्लासरूम में पढ़ाई नहीं, झाड़ू चलाते दिखे छात्र, रीवा में बच्चों से कराई जा रही सफाई
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2868689

Rewa News-क्लासरूम में पढ़ाई नहीं, झाड़ू चलाते दिखे छात्र, रीवा में बच्चों से कराई जा रही सफाई

Rewa Government School-रीवा में सरकारी स्कूल से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें क्लास टाइम के दौरान बच्चे झाड़ू लगाते हुए नजर आए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं. 

 

Rewa News-क्लासरूम में पढ़ाई नहीं, झाड़ू चलाते दिखे छात्र, रीवा में बच्चों से कराई जा रही सफाई

Viral Video-मध्यप्रदेश के रीवा जिले में शिक्षा के स्तर में सुधार के कई दावे किए गए हैं, लेकिन इन्हीं दावों की पोल खोलता हुआ एक वीडियो वायरल हो रहा है. तमाम दावों के बीच शासकीय प्राथमिक पाठशाला बरिगवां से चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. जिसमें क्लास टाइम के दौरान स्कूली बच्चे हाथों में झाड़ू थामे हुए सफाई करते नजर आए. 

वीडियो वायरल होन के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं. यह वीडियो स्थानीय व्यक्ति ने बनाया है. 

बच्चों ने थामे झाड़ू
यह पूरा घटनाक्रम मंगलवार का है. मंगलवार को क्लास टाइम के दौरान स्कूली बच्चे किताब-कॉपी की जगह हाथों में झाड़ू थामे हुए नजर आए, जबकि शिक्षक स्कूल में नदारद थे. वीडियो स्थानीय व्यक्ति  द्वारा बनाया गया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. 

जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश दिए
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया है. इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी रामराज मिश्रा ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि दोषी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि जिले में पहले से ही बच्चों को इस तरह की गतिविधियां न कराने के निर्देश हैं. 

समय पर नहीं पहुंचते शिक्षक 
वहीं स्थानीय लोगों ने भी स्कूल की शिक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं. लोगों का कहना है कि स्कूल में शिक्षक समय पर नहीं पहुंचते हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. जिले में कई स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था बेहाल है, जो बच्चों के भविष्य के लिए चिंताजनक है. 

यह भी पढ़े-स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलती तस्वीर! ऑटो को पॉलिथीन से ढांक हुई डिलीवरी, ना मिला इलाज ना एंबुलेंस

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;