Shahdol News-बारिश के मौसम में भी पानी को तरसे मरीज और डॉक्टर, अस्पताल में टूटी व्यवस्थाएं, 6 ऑपरेशन हुए रद्द
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2852009

Shahdol News-बारिश के मौसम में भी पानी को तरसे मरीज और डॉक्टर, अस्पताल में टूटी व्यवस्थाएं, 6 ऑपरेशन हुए रद्द

shahdol news-बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज में हालात बेहद गंभीर हो गए हैं. अस्पताल में पानी की भीषण कमी के कारण मरीजों और स्टाफ को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पानी की किल्लत इतनी बढ़ चुकी है कि मंगलवार को छह ऑपरेशन रद्द करने पड़े.

 

Shahdol News-बारिश के मौसम में भी पानी को तरसे मरीज और डॉक्टर, अस्पताल में टूटी व्यवस्थाएं, 6 ऑपरेशन हुए रद्द

MP News-मध्यप्रदेश में कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी है. इसी बीच शहडोल के बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज से बड़ी खबर सामने आई है, जहां पीने के पानी के लिए लोग परेशान हैं. मेडिकल कॉलेज में मरीजों और डॉक्टरों को पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. आलम ये है कि मरीजों को पीने का साफ पानी तक नहीं मिल रहा है. मरीजों को पीने के लिए पानी की बाहर से बोतलें खरीदनी पड़ रही हैं. अस्पताल में जो पानी मिल रहा है कि वो गंदा और पीने लायक नहीं है. 

सिर्फ मरीज ही नहीं इस समस्या से डॉक्टर और नर्स भी परेशान हैं. इस विषय में मेडिकल कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि पानी की समस्या कोई आज नहीं है, यह समस्या सालों से चली आ रही है. 

छात्रों ने कमिश्नर से की शिकायत
इस समस्या को देखते हुए डॉक्टरों और छात्रों ने शहडोल कमिश्नर सुरभि गुप्ता से मुलाकात की. उन्होंने अपनी समस्या को कमिश्नर के सामने अपनी समस्या को बताया. छात्रों की समस्या सुनकर उन्होंने नगर पालिका को पानी के टेंकर भेजने के निर्देश दिए हैं. लेकिन छात्रों और डॉक्टरों का कहना है कि रोजाना करीब 70 जरूरत है वो मिल नहीं पाती है. 

इतना पानी मिलना मुश्किल
जब कमिश्नर सुरभि गुप्ता से 70 टेंकर पानी की मांग की गई तो उनका कहना था कि इतनी मात्रा में इस समय पानी मिल पाना काफी मुश्किल है. छात्रों का कहना है कि पानी की सप्लाई  की जिम्मेदारी PHE विभाग (लोक स्वास्थ यांत्रिक विभाग ) की है. लेकिन कॉलेज प्रशासन का कहना है विभाग ठीक से सप्लाई नहीं कर रहा है.

ऑपरेशन टालने पड़े
इस मामले पर PHE विभाग ने कहा ये समस्या केवल दो दिनों से है. इससे पहले इस तरह की समस्या नहीं थी. वहीं कॉलेज प्रशासन का कहना है कि यह सालों पुरानी समस्या है. पानी की किल्लत के चलते मंगलवार को 6 ऑपरेशन टालने पड़ गए. पानी की किल्लत होने के चलते कॉलेज की व्यवस्थाओं पर सवाल उठ रहे हैं.

यह भी पढ़े-इंदौर में वर्ग विशेष की महिला-युवक चला रहे थे 'गंदा' धंधा, हिंदूवादियों ने पकड़ा तो मांगने लगे माफी

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;