पुंछ सेक्टर में फायरिंग में दतिया का जवान घायल, पाकिस्तान को दिया करारा जवाब, दागे 130 गोले
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2750777

पुंछ सेक्टर में फायरिंग में दतिया का जवान घायल, पाकिस्तान को दिया करारा जवाब, दागे 130 गोले

MP News-पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में दतिया का जवान घायल हो गया. शिवपुरी के करैरा विधायक जानकारी मिलने पर जवान के गांव जनौरी पहुंचे.

 

पुंछ सेक्टर में फायरिंग में दतिया का जवान घायल, पाकिस्तान को दिया करारा जवाब, दागे 130 गोले

Datia Soldier Injured-जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में दतिया का जवान घायल हो गया. शुक्रवार को घटना की जानकारी मिलने पर शिवपुरी के करैरा विधायक रमेश खटीक जवान के गांव जनौरी पहुंची. विधायक ने घायल जवान रवींद्र राजा परमार के परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया. 

बता दें कि 7 मई को जवान रवींद्र परमार के पैर में गोली लग गई थी, प्राथमिक उपचार के बाद बड़े सैन्य अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. 

विधायक ने की वीडियो कॉल पर बात
विधायक रमेश खटीक ने जवान के गांव पहुंचकर परिजनों से भेंट की और इसके बाद घायल जवान रवींद्र से वीडियो कॉल पर बात की. उन्होंने कहा कि आपने अपने शौर्य से दुश्मनों को करारा जवाब दिया है, पूरे क्षेत्र और प्रदेश आप पर गर्व करता है. वहीं जनौरी गांव के ग्रामीणों ने जवान के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए हवन-पूजन किया. फिलहाल रवींद्र का इलाज जारी है. 

जवान ने दागे 130 गोले
पूरी घटना 7 मई की है जब भारतीय सेना पाकिस्तान की फायरिंग का जवाब दे रही थी. इस दौरान जवान रवींद्र परमार ने करीब 130 गोले दागे. लगातार हो रही फायरिंग में एक गोली उनके पैर की मांसपेशियों में फंस गई. प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें बड़े सैन्य अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. 

छुट्टे से वापस लौटे
रवींद्र राजा परमार 2003 से भारतीय सेना में सेवा दे रहे हैं. दो महीने पहले ही वो छुट्टी पर आए थे, लेकिन हालात बिगड़ने के कारण 12 मई को लौटने वाली छुट्टी रद्द कर दी गई और रवींद्र को पहले ही ड्यूटी पर बुला लिया गया. बता दें कि रवींद्र के बड़े भाई भी सेना में हैं. रवींद्र साधारण परिवार से आते हैं. उनकी पत्नी और 2 बच्चे पैतृक गांव जनौरी में ही रहते हैं. 

यह भी पढ़े-कल होनी थी शादी, आज ही आ गया सरहद से बुलावा; जानिए एयरफोर्स जवान की भावुक कहानी

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;