Bijapur: इतने बड़े मुठभेड़ के बाद भी नहीं सुधरे नक्सली, सुरक्षाबलों की गाड़ी पर किया IED ब्लास्ट, कई जवान घायल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2691471

Bijapur: इतने बड़े मुठभेड़ के बाद भी नहीं सुधरे नक्सली, सुरक्षाबलों की गाड़ी पर किया IED ब्लास्ट, कई जवान घायल

bijapur ied blast today news: बीजापुर के गोरला नाले के पास नक्सलियों ने जवानों के वाहन पर आईईडी ब्लास्ट किया है. हादसे में कई जवान घायल बताए जा रहे हैं. वाहन में कुल कितने जवान सवार थे इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिली है.

 

फाइल फोटो
फाइल फोटो

Bijapur IED Blast Today: छत्तीसगढ़ के बीजापुर से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है, जहां भोपालपट्टनम नेशनल हाइवे पर नक्सलियों ने जवानों के पिकअप वाहन को निशाना बनाकर विस्फोट कर दिया. इसके बाद नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. नक्सलियों ने इस घटना को गोरला नाले के पास अंजाम दिया. इस घटना में कुछ जवानों के घायल होने की खबर है. फिलहाल आईडी ब्लास्ट के बाद घटनास्थल के लिए बैकअप पार्टी रवाना हो गई है.

बता दें कि हाल ही में सुरक्षाबलों ने बीजापुर में नक्सल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी. इस दौरान मुठभेड़ में 26 नक्सली ढेर हुए थे. इतने बड़े मुठभेड़ के बाद भी नक्सली अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं. जिसके चलते वो आए दिन जवानों को निशाना बना रहे हैं. 

बौखलाए हुए हैं नक्सली
गौरतलब है कि बीते गुरुवार को बीजापुर के  गंगालूर थाना क्षेत्र के अंडरी के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में 26 नक्सली मारे गए थे. जिसमें कई इनामी नक्सली भी थे. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 14 महिला सहित 26 वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया. इस घटना के बाद से माओवादी बौखलाए हुए हैं और माना जा रहा है कि इसी वजह से नक्सलियों ने सुरक्षाबलों की गाड़ी को निशाना बनाकर फायरिंग की है. 

एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान घायल हुआ एसटीफ जवान
बीजापुर में हाल ही में हुए मुठभेड़ के बाद  इलाके में जवान लगाता सर्चिंग कर रहे हैं. इस एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान एसटीफ जवान घायल हो गया है. एसटीएफ का जवान नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए स्पाइक होल में गिरने से घायल हो गया. स्पाइक होल के चपेट में आने से जवान के पैर में गंभीर चोट आई है. घायल एसटीएफ जवान जितेंद्र सिंह को हेलीकॉप्टर की मदद से जगदलपुर लाया गया. घायल जवान को मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है. फिलहाल जवान की हालत खतरे से बाहर है. 

लेटेस्ट अपडेट

बीजापुर के थाना मद्देड़ से मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम 05.45 बजे के आसपास नक्सल अभियान से वापसी के दौरान एसटीएफ की वाहन पर गोरला नाला के समीप मुख्य मार्ग पर माओवादियों द्वारा वाहन के गुजरते ही आईईडी ब्लास्ट किया गया. विस्फोट के कारण किसी भी वाहन या कर्मियों को कोई गंभीर क्षति नहीं हुई. आईईडी ब्लास्ट से शॉक वेव्स से वाहन चालक समेत 02 जवानों को मामूली चोटें आई हैं. घायल जवान एवं वाहन चालक का प्राथमिक उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मद्देड़ में करने उपरान्त बेहतर ईलाज के लिए जिला अस्पताल बीजापुर लाया जा रहा है. दोनों व्यक्ति की हालत खतरे से बाहर और सामान्य है. सुरक्षा बलों द्वारा आस-पास के क्षेत्रों की तलाशी ली जा रही है.

report- zee mpcg, assignment

ये भी पढ़ेंChhattisgarh: लाल आतंक का खात्मा! बीजापुर​​​​​​​ मुठभेड़ के बाद नक्सलियों में दहशत, 22 ने किया सरेंडर

 

TAGS

Trending news

;