जहरीले कोबरा से भिड़ गई मुर्गी, चूजों को बचाने आखिरी सांस तक लड़ी, बच्चे तो बच गए लेकिन...
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2825393

जहरीले कोबरा से भिड़ गई मुर्गी, चूजों को बचाने आखिरी सांस तक लड़ी, बच्चे तो बच गए लेकिन...

Chicken Snake Fight: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक मुर्गी अपने बच्चों को बचाने के लिए कोबरा सांप से भिड़ गई, मुर्गी की मौत हो गई, लेकिन उसने अपने बच्चों को बचा लिया.

छत्तीसगढ़ की खबरें
छत्तीसगढ़ की खबरें

Chhattisgarh News: कहते हैं मां किसी रूप में भी हो अपने बच्चों को बचाने के लिए काल से भी भिड़ जाती है. क्योंकि मां अपने बच्चों की तकलीफ भला वो कैसे सहन कर सकती है, यह संवेदना मानव जाति तक ही सीमित नहीं है, जानवर भी अपने बच्चों की सुरक्षा में अपना सब कुछ दांव पर लगाने को तैयार रहते हैं. मां की ममता और संवेदना का एक दुखद नजारा छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के नकटीखार से सामने आया है. यहां एक ऐसी घटना घटी, जिसने मां के त्याग का बड़ा उदाहरण दिया है. यह कहानी जानकर हर कोई मां की ममता की बात करता है. 

सांप से लड़ गई मुर्गी 

दरअसल, बुधवार की रात को एक जहरीला कोबरा सांप एक घर में घुस आया, जिस घर में कुछ मुर्गियां अपने अंडों के साथ थी. कोबरा ने जैसे ही अंडों को अपना निवाला बनाना चाहा वैसे ही एक मुर्गी ने मां का फर्ज निभाते बिना अपनी जान की परवाह किए कोबरा से भिड़ गयी जबकि दूसरी मुर्गी अंडों के उपर चढ़कर उन्हे प्रोटेक्ट् करती रही. रात को खाना खाने के बाद जब मुर्गियों का मालिक उन्हें दाना डालने के लिए गया तो उसने देखा कि एक कोबरा सांप पर मौजूद था, जिसके डसने से एक मुर्गी की जान चली गई है. क्योंकि से चूजों को बचाने मुर्गी अंतिम सांस तक लड़ती रही और दूसरी मुर्गी कोबरा से बिना डरे अभी भी अंडों के उपर बैठकर उन्हे प्रोटेक्ट् कर रही है, दोनों मुर्गियों के साहस के कारण सभी अंडे सुरक्षित बच गए. 

ये भी पढ़ेंः CG में बिगड़ा मौसम का मिजाज, बिलासपुर-सरगुजा समेत इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

सांप को किया गया रेस्क्यू

इस घटना से घर में अफरातफरी मच गई, तुरंत स्नैक रेस्क्यू टीम को सूचना दी गई, जहां सर्प मित्र अविनाश यादव अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और बिना समय गंवाए जहरीले कोबरा को पकड़ लिया. तब कही जाकर घरवालों ने राहत की सांस ली. कोबरा को तो पकड़ लिया गया, लेकिन जिस तरह से मुर्गी ने अपने अंडों को बचाने के लिए अपनी जान दे दी उससे यह मामला पूरे इलाके में चर्चा में बना हुआ है. 

सर्प मित्र ने बताया कि इस तरह की घटनाएं आम तौर पर कम देखने को मिलती है, लेकिन इससे यह तय हो जाता है कि मां अपने बच्चों के लिए किसी भी रूप में किसी से भी लड़ सकती है. बता दें कि कोरबा जिले में छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा सांप निकलने की घटनाएं सामने आती हैं, क्योंकि यह जिला जंगल से घिरा हुआ है. जहां सांप निकलने की घटनाएं अक्सर बढ़ जाती हैं, ऐसे में प्रशासन ने भी अलर्ट किया है कि अगर कही सांप दिखाई देता है तो तुरंत ही सर्प मित्र को सूचित किया जाए. 

कोरबा से नीलम पड़वार की रिपोर्ट 

ये भी पढ़ेंः टोनही के चक्कर में खूनी खेल, छत से घुसकर मोहिनी की हत्या;फिर रची 'दृश्यम' जैसी कहानी

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news

;