सचिन पायलट पर छत्तीसगढ़ में सियासत, BJP ने साधा निशाना, कांग्रेस बोली-वो तो बिजी हैं
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2672184

सचिन पायलट पर छत्तीसगढ़ में सियासत, BJP ने साधा निशाना, कांग्रेस बोली-वो तो बिजी हैं

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में सचिन पायलट को लेकर सियासत हो रही है. बीजेपी ने पायलट को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है.

छत्तीसगढ़ की खबरें
छत्तीसगढ़ की खबरें

Sachin Pilot: छत्तीसगढ़ में पंचायत और निकाय चुनाव में कांग्रेस को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. हार के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट को लेकर भी सियासत शुरू हो चुकी है. क्योंकि पायलट ने अब तक हार के बाद राज्य का दौरा नहीं किया है, जिस पर बीजेपी ने निशाना साधा है. हालांकि पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पायलट के दौरे को लेकर बचाव किया है. उनका कहना है कि सचिन पायलट अपने दूसरे कामों में बिजी चल रहे हैं. जिसके चलते उन्होंने राज्य का दौरा नहीं किया है, लेकिन वह जल्द ही राज्य का दौरा कर सकते हैं. 

कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में नहीं आए सचिन पायलट 

छत्तीसगढ़ में पंचायत और निकाय चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक हुई थी, जिसमें सभी सीनियर अधिकारी शामिल हुए थे, लेकिन प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट नदारद रहे थे. जबकि इस बैठक में दीपक बैज से लेकर कांग्रेस के सभी सीनियर अधिकारी शामिल हुए थे. बता दें कि सचिन पायलट ने छत्तीसगढ़ में आखिरी दौरा 26 जनवरी को किया था, इसके बाद से वह प्रभार के दौरे पर नहीं आए हैं. 

ये भी पढ़ेंः 5वीं और 8वीं के छात्रों की बल्ले-बल्ले,इन स्कूलों के बच्चों को नहीं देना होगा एग्जाम

बीजेपी विधायक सुनील सोनी ने साधा निशाना 

बीजेपी के विधायक सुनील सोनी ने सचिन पायलट को लेकर निशाना साधा है. पायलट का जहाज बिगड़ गया है इसलिए वह छत्तीसगढ़ आकर क्या करेंगे. क्योंकि नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस का सूफड़ा साफ हो चुका है, जबकि पंचायत चुनाव में भी कांग्रेस का यही हाल हुआ है, इसलिए छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पूरी तरह से बिखर गई है. इसलिए छत्तीसगढ़ में अब सचिन पायलट का कोई रोल नहीं बचा है. बीजेपी विधायक का आरोप है कि कांग्रेस कई धड़ों में बट चुकी है, एक तरफ भूपेश बघेल की कांग्रेस है तो दूसरी तरफ टीएस सिंहदेव की कांग्रेस है, जबकि चरणदास महंत और दीपक बैज की अपनी-अपनी कांग्रेस है. जबकि कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने आप में परेशान चल रहे हैं. 

दीपक बैज बोले-सचिन पायलट बिजी हैं 

वहीं सचिन पायलट का दौरा नहीं होने पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बीजेपी के आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी मुद्दों पर बात नहीं करती है. सचिन पायलट हमारे प्रभारी हैं और लगातार पार्टी को मार्गदर्शन देते हैं और संगठन में भी मजबूती देते हैं. क्योंकि वह 6 साल राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं, उन्हें कांग्रेस के संगठन की पूरी जानकारी है. जबकि वह लगातार सचिन पायलट से हम लगातार संपर्क में रहते हैं और चर्चा भी होती है. फिलहाल वह राजस्थान विधानसभा के सत्र में बिजी चल रहे हैं, जिसकी वजह से वह थोड़ा सा व्यस्त चल रहे हैं. वह जल्दी छत्तीसगढ़ के दौरे पर आएंगे और हमारा मार्गदर्शन करेंगे. 

ये भी पढ़ेंः MP में घट रही विधानसभा के बजट सत्र की अवधि, इस बार 15 दिन में 9 बैठकें

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

TAGS

Trending news

;