ऐसा क्या हुआ जो नितिन गडकरी के कायल हो गए शरद पवार, बांधने लगे तारीफों के पुल, कहा- पार्टी लाइन के नाम पर...
Advertisement
trendingNow12860906

ऐसा क्या हुआ जो नितिन गडकरी के कायल हो गए शरद पवार, बांधने लगे तारीफों के पुल, कहा- पार्टी लाइन के नाम पर...

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में NCP-SP के चीफ शरद पवार ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को चिंतामनराव देशमुख राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया.   

ऐसा क्या हुआ जो नितिन गडकरी के कायल हो गए शरद पवार, बांधने लगे तारीफों के पुल, कहा- पार्टी लाइन के नाम पर...

Nitin Gadkari: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को बीते दिन 29 जुलाई 2025 को चिंतामनराव देशमुख राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उन्हें यह सम्मान NCP-SP के चीफ शरद पवार की ओर से दिया गया था. इस दौरान दोनों नेताओं को एक ही मंच पर हंसी-खुशी बातचीत करते हुए देखा गया जबकि दोनों ही अलग-अलग पार्टी और विचारधारा से आते हैं. 

शरद पवार ने की नितिन गडकरी की तारीफ 
शरद पवार ने इस दौरान परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की जमकर प्रशंसा भी की. उन्होंने पुणे स्थित एक नॉन गवरमेंट ऑर्गनाइजेशन ( NGO) 'सरहद' की ओर से स्थापित यह सम्मान गडकरी को दिया और देश भर में हाईवे का नेटवर्क विकसित करने के लिए उनकी तारीफ की. उन्होंने गडकरी की बेबाकी और कठिन से कठिन प्रोजेक्ट्स को लागू करने की क्षमता की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में सांसदों ने गडकरी के देश में प्रोजेक्ट को एग्जीक्यूट करने और रोड नेटवर्क को विकसित करने की क्षमताओं पर भरोसा जताया है.   

ये भी पढ़ें- वैज्ञानिकों के हाथ लगी 'बुक ऑफ द डेड', 3,500 सालों से कब्रिस्तान में थी दफन,अब होगा बड़ा खुलासा!  

सांसदों में क्यों लोकप्रिय हैं गडकरी? 
NCP-SP के चीफ ने कहा कि गडकरी की लोकप्रियता सांसदों के बीच इसलिए पैदा हुई है क्योंकि वह पार्टी लाइन के आधार पर किसी के साथ बिल्कुल भेदभाव नहीं करते हैं. वे मानते हैं कि वास्तव में किसी भी देश की समृद्धि के लिए अच्छी सड़कें जरूरी हैं. बता दें कि नितिन गडकरी भी इस बात के लिए विपक्ष की तारीफ करते हैं कि वे किसी भी प्रोजेक्ट्स के लिए मना नहीं करते हैं. साथ ही अगर विपक्ष का कोई सांसद काम लेकर जाता है तो उसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा भी करता है.  

ये भी पढ़ें- जापान में उठीं 3 मीटर ऊंची सुनामी की लहरें, न्‍यूक्लियर रिएक्‍टर को किया गया बंद; ताजा हुईं 2011 की खौफनाक यादें 

कौन थे चिंतामनराव देशमुख?  
बता दें कि शरद पवार महाराष्ट्र की राजनीति में मुख्य नेता हैं. वे सरकार से लेकर विपक्ष तक का रुख करते हैं. वह हमेशा केंद्रीय भूमिका में रहते हैं. उन्हें चिंतामनराव देशमुख राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. बता दें कि चिंतामनराव देशमुख साल 1943 में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर बनने वाले पहले भारतीय थे. उन्होंने साल 1950-1956 तक वित्त मंत्री के तौर पर भी काम किया. साल 1982 में उनका निधन हो गया था.   

F&Q 

नितिन गडकरी कौन हैं?  
नितिन गडकरी देश के केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री हैं.  

नितिन गडकरी को कौनसा पुरस्कार मिला?  
नितिन गडकरी को चिंतामनराव देशमुख राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया.  

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;