प्रियंका Don’t control me! राज्यसभा में ऐसा क्या हुआ जो खफा हो गईं जया बच्चन
Advertisement
trendingNow12861567

प्रियंका Don’t control me! राज्यसभा में ऐसा क्या हुआ जो खफा हो गईं जया बच्चन

Jaya Bachchan: राज्य सभा में सपा सांसद ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जमकर सवाल खड़ा किया. जब वो बोल रहीं थी तो सत्ता पक्ष के कुछ सांसद बोले लगे इस दौरान उनके बगल बैठी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने उन्हें शांत कराने की कोशिश की तो उन्होंने कहा मुझे कंट्रोल मत कीजिए.

प्रियंका Don’t control me! राज्यसभा में ऐसा क्या हुआ जो खफा हो गईं जया बच्चन

Priyanka Chaturvedi: राज्यसभा में आज फिर पक्ष-विपक्ष में जमकर तकरार देखने को मिली, इसमें सपा सांसद जया बच्चन और उद्धव ठाकरे गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा रहा है कि सपा सांसद सरकार पर किसी मुद्दे को लेकर निशाना साध रहीं थी. इस दौरान बीजेपी सांसद बोलने लगे तो जया बच्चन ने कहा कि या तो आप बोलें या मैं बोलूंगी, जब आप बोलते हैं, तो मैं बीच में नहीं बोलती, जब कोई महिला बोलती है, तो मैं कभी बीच में नहीं बोलती. इसलिए अपनी जुबान पर काबू रखें.

जैसे ही जया बच्चन का पारा हाई हुआ तो उनके बगल बैठी उद्धव ठाकरे गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने उन्हें शांत कराने की कोशिश की हालांकि वो उनकी बात पर भड़क गईं और बोलीं कि मुझे कंट्रोल मत कीजिए. जैसे ही जया बच्चन ने ये कहा प्रियंका चतुर्वेदी हंसने लगीं और ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 

 

इसके अलावा सरकार पर निशाना साधते हुए जया बच्चन ने कहा कि आपने ऐसे- ऐसे लेखकों को रखा है जो बड़े-बड़े नाम देते हैं. उन्होंने ऑपरेशन का नाम 'सिंदूर' क्यों रखा? 'सिंदूर तो उजड़ गया लोगों का,' जो मारे गए और उनकी पत्नियां वहीं रह गईं" इस पर कुछ सदस्यों ने बोलना शुरू कर दिया तो उन्हें जवाब देते हुए कहा कि जब आप बोल रहे थे तो तब मैं नहीं रोक-टोक रही थी. अब मैं बोल रही हूं तो मेरे समय में रोक-टोक नहीं करें. यानी की वहां हो रहे शोर-शराबे से जया बच्चन काफी ज्यादा नाराज थीं और इसी नाराजगी की वजह से प्रियंका चतुर्वेदी ने जैसे ही कुछ बोला तो वो उनपर बोल पड़ीं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;