DNA: पाकिस्तानी क्रिकेट का 'मुनीर'... ढोंग हुआ बेपर्दा, अफरीदी गैंग' की बौखलाहट का आया नया सबूत!
Advertisement
trendingNow12851426

DNA: पाकिस्तानी क्रिकेट का 'मुनीर'... ढोंग हुआ बेपर्दा, अफरीदी गैंग' की बौखलाहट का आया नया सबूत!

DNA Analysis: भारतीय लीजेंड्स ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के साथ मैच खेलने से इनकार कर दिया था. अफरीदी पहले तो भारत से मैच खेलने की फरियाद करता रहा. खेल भावना का हवाला देता रहा. फिर अपने असली रूप में आ गया. अफरीदी औऱ उसकी चौकड़ी की भारत विरोधी सोच खुलकर सामने आ गई.

DNA: पाकिस्तानी क्रिकेट का 'मुनीर'... ढोंग हुआ बेपर्दा, अफरीदी गैंग' की बौखलाहट का आया नया सबूत!

DNA Analysis: पाकिस्तान की आदत रही है. भारत के खिलाफ हिंसा की साजिश रचना, धोखा देना और झूठ को सच बताकर उसे प्रचारित करना. सिर्फ कांवड़ यात्रा ही नहीं हर पवित्र त्योहार के अवसर पर पाकिस्तानी गड़बड़ी की साजिश करते रहे हैं लेकिन भारतीयों एजेंसियों की चौकसी के आगे पाकिस्तान की साजिशें नाकाम साबित हो रही हैं.

DNA मित्रों, हमने 24 घंटे पहले आपको पाकिस्तानी क्रिकेट के मुनीर कहे जाने वाले शाहीद अफीरीदी का बयान सुनाया था. अफरीदी खेल भावना की बात कर भारतीय लीजेंड्स से मैच खेलने की अपील कर रहा था. लेकिन अफरीदी का खेल भावना वाला ये ढोंग चंद घंटे में ही बेपर्दा हो गया.

भारतीय लीजेंड्स ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के साथ मैच खेलने से इनकार कर दिया था. अफरीदी पहले तो भारत से मैच खेलने की फरियाद करता रहा. खेल भावना का हवाला देता रहा. फिर अपने असली रूप में आ गया. अफरीदी औऱ उसकी चौकड़ी की भारत विरोधी सोच खुलकर सामने आ गई. मैच रद्द होने के बाद पाकिस्तानी टीम ने भारत के साथ अंक बांटने से इनकार कर दिया. पाकिस्तानी टीम का कहना है कि वो मैच खेलने के लिए तैयार थे और क्योंकि भारत ने मैच खेलने से इनकार किया इसलिए मैच के अंक बंटने नहीं चाहिए. बल्कि पूरे दो अंक उन्हें मिलने चाहिए.

पहलगाम हमला

मित्रों खेल भावना ऐसी तुच्छ सोच से ऊपर होती है. खेल भावना अपने विरोधी खिलाड़ी की भावना का सम्मान करना सिखाती है. खेल भावना मानवता का सम्मान करना सिखाती है. लेकिन पहलगाम में धर्म पूछकर 26 लोगों की हत्या करनेवाले अफरीदी से खेल भावना की क्या ही उम्मीद की जाए. सिर्फ अफरीदी ही नहीं ज्यादातर पाकिस्तानियों को मानवता विरोधी हिंसा ही समझ आती है. अफरीदी के दोस्त और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट ने कहा है कि:-

-भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप खेलने से भी इनकार कर देना चाहिए.
-भारत को पाकिस्तान के खिलाफ ICC का कोई मैच नहीं खेलना चाहिए.
-भारत को ओलंपिक गेम्स में भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर देना चाहिए.

 पाकिस्तानी खिलाड़ी बौखलाए

भारतीय लीजेंड्स ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर उसे क्रिकेट का अछूत बना दिया है. इसलिए अफरीदी और सलमान बट जैसे पाकिस्तानी खिलाड़ी बौखलाए हुए हैं. मित्रों भारतीय लीजेंड्स ने बता दिया है कि उनके लिए खेल से पहले राष्ट्र है.

'ये भारत तय करेगा'

जहां तक दूसरे टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलने की बात है तो ये फैसला पाकिस्तान से पूछकर तो होगा नहीं. ये भारत तय करेगा. यहां हम ये भी बताना चाहेंगे कि ICC इवेंट में भारत का प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ उम्दा रहा है. ये बात सलमान बट भी जानता है. हो सकता इसलिए अपना रास्ता आसान करने के लिए सलमान बट भारत को पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलने के लिए भड़का रहा हो.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;