बंगाल में 'रामनवमी' पर चढ़ा सियासी पारा, BJP की एक घोषणा से क्यों बढ़ी ममता बनर्जी की टेंशन?
Advertisement
trendingNow12703721

बंगाल में 'रामनवमी' पर चढ़ा सियासी पारा, BJP की एक घोषणा से क्यों बढ़ी ममता बनर्जी की टेंशन?

West Benagal Politics: भारतीय जनता पार्टी ने ऐलान किया कि रामनवमी के मौके पर पश्चिम बंगाल में करोड़ हिंदू हिस्सा लेंगे. वहीं, कई हिन्दू संगठनों ने छह अप्रैल को राज्य भर में 2000 रैलियां आयोजित करने की घोषणा की.

 

बंगाल में 'रामनवमी' पर चढ़ा सियासी पारा, BJP की एक घोषणा से क्यों बढ़ी ममता बनर्जी की टेंशन?

West Benagal Politics: पश्चिम बंगाल में छह अप्रैल को रामनवमी के त्यौहार को लेकर सियासत गरमाई हुई है. सत्तापक्ष और विपक्ष में घमासान मचा हुआ है. कई हिंदू संगठनों ने रामनवमी के मौके पर पश्चिम बंगाल में करीब 2000 रैलियां निकालने की घोषणा की है. वहीं, अब विपक्षी बीजेपी ने ऐलान करके राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टेंशन बढ़ा दी है. दरअसल, भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के सीनियर नेता शुभेन्दु अधिकारी ने बुधवार को कहा कि छह अप्रैल को राज्य भर में आयोजित होने वाली रामनवमी रैलियों में करीब डेढ़ करोड़ हिंदू हिस्सा लेंगे.

मध्य कोलकाता में बीजेपी दफ्तर के बाहर भाजपा युवा मोर्चा की रैली में अधिकारी ने हिंदुओं से आग्रह किया कि वे अपने घरों से बाहर निकलें और शोभायात्राओं में शामिल होकर ‘जय श्रीराम’ के नारे को बुलंद करें. उन्होंने कहा, ‘रामनवमी के पवित्र दिन कम से कम डेढ़ करोड़ हिंदू सड़कों पर उतरेंगे. कृपया घर पर बेकार न बैठें. अपनी ताकत दिखाएं.' दिखाएं कि हिंदू एकजुट हैं. यह स्वामी विवेकानंद, स्वामी रामकृष्ण और मां शारदा की धरती है. हम शांतिपूर्वक रामनवमी मनाएंगे.’

अधिकारी ने माकपा पर साधा निशाना
अधिकारी ने पहले कहा था कि करीब 2,000 रैलियों में एक करोड़ हिंदू हिस्सा लेंगे, लेकिन बुधवार को उन्होंने यह आंकड़ा संशोधित कर डेढ़ करोड़ बताया. रामनवमी रैलियों का विरोध करने पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) पर तीखा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा, ‘माकपा को हिंदू हितों और पहचान की रक्षा करने में कोई दिलचस्पी नहीं है; वे जमीनी हकीकत से अलग-थलग हैं.’ 

बंगाल की सियासी माकपा गायब हो जाएगी: अधिकारी
उन्होंने रामनवमी समारोह का विरोध करते हुए फलस्तीन के मुद्दे पर रैली आयोजित करने के लिए माकपा की आलोचना की. अधिकारी ने कहा, ‘पिछले चुनावों में शून्य सीट हासिल करने वाली माकपा जल्द ही बंगाल की सियासी मंजरनानमे से गायब हो जाएगी.’ 

भाजपा ने ममता बनर्जी ने साधा निशाना
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी द्वारा भाजपा को ‘भारतीय जुमला पार्टी’ कहे जाने की निंदा करते हुए अधिकारी ने कहा, ‘उन्होंने न केवल बंगाल से विधानसभा और संसद में निर्वाचित भाजपा प्रतिनिधियों का अपमान किया है, बल्कि पिछले आम चुनाव में भाजपा का समर्थन करने वाले 2.33 करोड़ वोटर्स का भी अपमान किया है.’ 

वक्फ बिल पर क्या बोले अधिकारी
संसद में पेश किए गए वक्फ (अमेंडमेंट) बिल के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने आरोप लगाया, ‘तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कई नेता आम मुसलमानों की इच्छा के खिलाफ वक्फ भूमि पर कब्जा कर रहे हैं. हम उन आम मुसलमानों के साथ खड़े हैं जो टीएमसी नेताओं से उत्पीड़न का सामना कर रहे हैं.’ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति मुस्लिम महिलाओं के समर्थन पर भी रौशनी डाला और उनके उत्थान के लिए उठाए गए सुधारात्मक कदमों का हवाला दिया.

इनपुट- भाषा

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img
मोहम्मद अमजद शोएब

मोहम्मद अमजद शोएब पूर्णिया से निकलकर दिल्ली में पत्रकारिता कर रहे. जर्नलिज्म में पोस्ट ग्रेजुएट हैं. अमजद को क्रिकेट से बेइंतहा मोहब्बत है. स्पोर्ट्स उनकी ज़िन्दगी है. इसी अटूट रिश्ते ने उन्हें पत्र...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;