PM Modi Speech Operation Sindoor : सीजफायर के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने देश की ताकत और संयम की सराहना करते हुए सैनिकों, एजेंसियों और वैज्ञानिकों को सलाम किया. उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' में सैनिकों की वीरता को देश की महिलाओं को समर्पित किया. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई सिर्फ स्थगित हुई है, खत्म नहीं हुई.
Trending Photos
PM Modi Speech Operation Sindoor : भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद PM नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करते हुए कहा, कि बीते कुछ दिनों में देश की ताकत और धैर्य दोनों ने अपनी मिसाल पेश की है. उन्होंने देश की सेनाओं, खुफिया एजेंसियों और वैज्ञानिकों को पूरे भारतवासियों की ओर से सलाम किया. पीएम मोदी ने कहा, कि हशतगर्दों ने बहन-बेटियों का सिंदूर उजाड़ा, जिके जवाब में भारत ने आतंकियों की यूनिवर्सिटी उड़ा दीं. हमारे बहादुर सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर के उद्देश्यों को हासिल करने के लिए असाधारण साहस दिखाया. मैं उनकी इस वीरता को देश की हर मां, बहन और बेटी को समर्पित करता हूं. आतंकी हमले के बाद पूरा देश, हर नागरिक, हर समाज और सभी राजनीतिक दल एकजुट होकर आतंक के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग के साथ खड़े हुए.
सिर्फ स्थगित हुई कार्रवाई- पीएम मोदी
हमारी सेनाओं को आतंक के खात्मे के लिए पूरी आजादी दी गई. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की बर्बरता ने पूरे देश और दुनिया को झकझोर कर रख दिया था. छुट्टियां मना रहे मासूम लोगों को उनके परिवार और बच्चों के सामने बेरहमी से मार डालना, आतंक का सबसे क्रूर रूप था. उन्होंने आगे कहा, कि हमने अपनी कार्रवाई सिर्फ स्थगित की है, खत्म नहीं की. हमारी सेनाएं अभी भी कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार हैं. भारत पर हमला हुआ तो इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.
न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेंगे
PM ने आगे कहा, कि कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत सटीक और निर्णायक कार्रवाई करेगा. हम आतंक के आकाओं को छोड़ेंगे नहीं. दुनिया ने एक बार फिर पाकिस्तान का गंदा चेगरा देखा है, जब उनके बड़े-बडे अफसर अतंकियों को श्रद्धांजलि देने के लि उमड़ पड़े थे. लेकिन इस बार हमने ऑपरेशन सिंदूर से दुश्मन को दिखा कि हम क्या कर सकते हैं. हमारे मेड इंडिया हथियारों ने अपनी क्षमता दिखा दी ही. पीएम मोदी ने आगे कहा, कि हमारी एकता सबसे बड़ी ताकत है, ये समय युद्ध का नहीं है, लेकिन ये वक्त आतंकवाद का भी नहीं है. पाकिस्तानी फौज और पाक सरकार जिस तरह से आतंकवाद को खाद-पानी दे रहे हैं, वो एक दिन उन्हें खत्म कर देगा. आतंकवाद के खात्मे के अलावा शांति का कोई रास्ता नहीं है. टेरर और ट्रेड एकसाथ नहीं नहीं होगा.
हमने आतंक के ये हेडक्वार्टर उजाड़े
जब पाकिस्तान में आतंक के अड्डों पर भारत की मिसाइलों और ड्रोन ने हमला बोला तो आतंकी संगठनों की इमारतें ही नहीं, उनका हौसला भी थर्रा गया. बहावलपुर और मुरीदके जैसे आतंकी ठिकाने एक प्रकार से ग्लोबल आतंक की युनिवर्सिटी रही है. दुनिया में कहीं पर भी जो बड़े आतंकी हमले हुए हैं उन सब के तार कहीं न कहीं आतंक के इन्हीं ठिकानों से जुड़े हैं. चाहे 9/11 हो या भारत में दशकों से जो बड़े-बड़े आतंकी हमले हुए हैं, उन सबके तार कहीं ना कहीं आतंक के इन्हीं ठिकानों से जुड़े हैं. आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, इसलिए भारत ने आतंक के ये हेडक्वार्टर उजाड़ दिए. भारत के इन हमलों में 100 से अधिक आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा गया."