pakistan ceasefire violation: पाकिस्तान की दगाबाजी पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एक शायराना ट्विट किया है जो कुछ ही देर में वायरल हो गया. बीते कुछ दिनों से थरूर पाकिस्तान पर काफी हमलावर रहे हैं.
Trending Photos
India Pakistan Conflict News: कांग्रेस नेता शशि थरूर इन दिनों अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. कभी कांग्रेस नेताओं को खुलकर नसीहत देने को लेकर तो कभी बीजेपी की तारीफ करके वे चर्चा में बने रहते हैं. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के साथ बीते कुछ दिनों से चल रहे तनाव पर भी थरूर खुलकर अपनी राय रख रहे हैं. शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष न बढ़ाने को लेकर हुए समझौते के कुछ ही घंटे बाद पाकिस्तान के फिर से ड्रोन अटैक पर थरूर ने बड़े शायराना अंदाज में हमला किया.
ट्रंप के पोस्ट से अटकलों पर लगा विराम
शनिवार को दिनभर तनाव के बाद शाम तक अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष पर रोक लगाने के समझौते का ट्वीट कर अचानक कई अटकलों पर विराम लगा दिया. ट्रंप के ट्वीट के बाद विदेश मंत्रालय से भी बयान आ गया कि पाकिस्तान के कहने पर भारत संघर्ष आगे न बढ़ाने के समझौते पर राजी है. इसके बाद ही लगने लगा कि अब धमाके बंद हो जाएंगे. लेकिन पाकिस्तान ने चंद घंटे में ही समझौते को तोड़ दिया और बीते दो दिनों की तरह ही तीसरे दिन भी रात होते ही ड्रोन से अटैक करने लगा. हालांकि भारत ने समय रहते सभी ड्रोन को मार गिराया.
उसकी फितरत है मुकर जाने की
उसके वादे पे यकीं कैसे करूँ? #ceasefireviolated— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) May 10, 2025
पीएम मोदी के साथ फोटो से भी सुर्खियों में रहे थरूर
पाकिस्तान की इस कायराना हरकत पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लिखा- 'उसकी फितरत है मुकर जाने की... उसके वादे पे यकीं कैसे करूँ?' थरूर की ये पोस्ट कुछ ही देर में काफी वायरल हो गई. कुछ घंटे में ही 12 हजार से ज्यादा इसे री-ट्विट किया गया. इससे पहले थरूर पीएम मोदी के साथ एक मंच पर दिखने के बाद भी काफी सुर्खियों में आए थे.
पाकिस्तान कभी सबूतों को मानता ही नहीं
हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एंकर ने थरूर से पूछा कि आप पहलगाम हमले के लिए पाकिस्तान पर आरोप लगा रहे हैं. इसका कोई सबूत भी नहीं दे रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा कि आतंकी वारदातों के मास्टरमाइंड हमेशा पाकिस्तान में ही मिलते हैं. लेकिन वे इस बात को कभी मानता नहीं है. संसद में हमले की साजिश भी वहीं रची गई, लेकिन पाकिस्तान इस बात से मुकर गया. देश को दहलाने वाला 2008 में मुंबई आतंकी हमला भी वहीं से करवाया गया. इसमें 166 बेगुनाहों की जान चली गई. फिर भी पाकिस्तान मुकर गया. आतंकी कसाब को जिंदा पकड़ा गया, उसने भी कबूला कि उसे पाकिस्तानी सेना ने ट्रेनिंग देकर मुंबई भेजा. लेकिन ये मुल्क मानता कहां है.