Telangana Tunnel Accident: अब सुरंग के अंदर भेजे जाएंगे खोजी कुत्ते, कीचड़ की वजह से हाथ लग रही है निराशा
Advertisement
trendingNow12662263

Telangana Tunnel Accident: अब सुरंग के अंदर भेजे जाएंगे खोजी कुत्ते, कीचड़ की वजह से हाथ लग रही है निराशा

Telangana Tunnel Accident: तेलंगाना प्रदेश के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) के निर्माणाधीन हिस्से में छत का एक हिस्सा गिर गया था. जिसमें 8 मजदूर फंस गए थे. इन्हें ढूंढ़ने के लिए अब खोजी कुत्ते की मदद ली जाएगी.

 Telangana Tunnel Accident: अब सुरंग के अंदर भेजे जाएंगे खोजी कुत्ते, कीचड़ की वजह से हाथ लग रही है निराशा

Telangana Tunnel Accident: 22 फरवरी को तेलंगाना प्रदेश के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) के निर्माणाधीन हिस्से में छत का एक हिस्सा गिर गया था. जिसमें 8 मजदूर फंस गए थे. बीते 5 दिनों से मजदूरों को बचाने के लिए तरह- तरह की तकनीकी का प्रयोग किया जा रहा है. अब फंसे आठ लोगों का पता लगाने के लिए बचाव कर्मी खोजी कुत्तों की मदद लेने की योजना बना रहे हैं. जिला अधिकारी बी संतोष ने बुधवार को यह जानकारी दी है. 

कीचड़ की वजह से आ रही है दिक्कत
जिला अधिकारी बी संतोष ने बताया कि सुरंग के अंदर कीचड़ और मलबा जमने लगा है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय भूभौतिकीय अनुसंधान संस्थान (एनजीआरआई) के आज मृदा स्थिरीकरण सहित अन्य मुद्दों पर अपनी राय देने की उम्मीद है, जिसके आधार पर कार्य योजना तैयार की जाएगी. संतोष के मुताबिक, बचाव कर्मियों और विशेषज्ञों की एक टीम मछली पकड़ने वाली हल्की नौका पर सवार होकर सुरंग के अंतिम छोर तक पहुंचकर वहां से लौटने में कामयाब रही, लेकिन अंदर फंसे लोगों का पता नहीं लगाया जा सका.

नहीं जा सकती टीम
उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “शुरुआत में (दुर्घटनास्थल से) 40 मीटर पहले तक ही पहुंचा जा सकता था, क्योंकि वहां कीचड़ था, लेकिन अब यह अधिकतम सीमा तक जम गया है. इसलिए टीम दुर्घटनास्थल तक जा सकती है हमारे पास एक खोजी कुत्ता है. हम उसे अंदर ले जाएंगे. खोजी कुत्ते की मदद से हम (फंसे हुए लोगों का) पता लगाने की कोशिश करेंगे. 

नहीं मिली प्रतिक्रिया
उन्होंने कहा कि अधिकारियों को उम्मीद है कि ‘कन्वेयर बेल्ट’ आज काम करना शुरू कर देगी और आगे की खुदाई के लिए ‘टनल बोरिंग मशीन’ के आसपास थोड़ी जगह बनानी होगी. संतोष के अनुसार, मंगलवार रात दुर्घटनास्थल पर पहुंची टीम ने फंसे हुए लोगों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. केंद्रीय मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी और कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी बचाव योजना पर अधिकारियों के साथ चर्चा कर रहे हैं. (भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img
अभिनव त्रिपाठी

जी न्यूज में न्यूज डेस्क पर बतौर सब एडिटर कार्यरत. देश- विदेश की खबरों को सरल भाषा में लिखते हैं. साहित्य और राजनीति में विशेष दिलचस्पी. यूपी के सुल्तानपुर जिले से ग्रेजुएशन, महात्मा गांधी काशी विद...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;