Kasganj News: कासगंज में ज्वेलर को धमकी देकर 3 लाख वसूली करने वाले चार पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए हैं. ज्वेलर की शिकायत पर गोपनीय जांच कराई गई थी
Trending Photos
गौरव तिवारी/कासगंज: यूपी के कासगंज में एसपी की कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है .तीन लाख की रिश्वत लेने के आरोप में कोतवाली इंस्पेक्टर, SOG प्रभारी उपनिरीक्षक, दो सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करते हुए इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
जानें पूरा मामला
दरअसल, मामला जनपद कासगंज के कस्बा सहावर के निवासी अजय कुमार वर्मा ने कासगंज एसपी को एक लिखित शिकायत दी. इस शिकायती पत्र में लिखा कि SOG कासगंज का सिपाही पवन, शातिर नकबजन जय प्रकाश उर्फ जेपी के साथ आया और कहने लगा कि तुमने चोरी का सामान लिया है. चोरी के जेवर और 50,000/- रुपया दे दो, नहीं तो जेल भेज देंगे और मुझे पकड़ कर थाना पटियाली ले गए और मुझे छोड़ने के लिए पटियाली थाने का सिपाही सोवरन सिंह तथा SOG का सिपाही पवन ने बोला कि तुम हमें ₹300000 दो तब छोड़ेंगे नहीं तो तुम्हें जेल भेज देंगे.
मैंने डर के मारे अपने बच्चों को फोन किया. मेरे बच्चों ने रात्रि 3:00 बजे दूसरे से उधार लेकर ₹300000 सिपाही सोवरन सिंह को दिया तब जाकर मुझे छोड़ा गया. इस तहरीर सूचना की गोपनीय जांच कराने पर प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए गए. तहरीर के आधार पर थाना पटियाली पर मुकदमा दर्ज किया गया है. विवेचना क्षेत्राधिकारी पटियाली द्वारा संपन्न की जा रही है. आरोपी आरक्षी सोवरन सिंह, आरक्षी पवन एवं थाना प्रभारी पटियाली निरीक्षक श्री रामवकील सिंह, SOG प्रभारी उप निरीक्षक श्री विनय शर्मा की भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर चारों को निलंबित कर दिया गया है. अन्य वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है.