Ghaziabad News: साहिबाबाद सब्जी मंडी में सोमवार सुबह व्यापारी बैठक कर रहे थे, इसी बीच अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. हमले में कई व्यापारी घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Trending Photos
Ghaziabad News: गाजियाबाद स्थित साहिबाबाद सब्जी मंडी में गोलियों की तड़तड़ाहट से हड़कंप मच गया. फायरिंग उस समय हुई जब व्यापारी मंडी में बैठक कर रहे थे. फायरिंग में कई व्यापारी घायल हो गए. फायरिंग की घटना से पुलिस अफसरों के हाथ पांव फूल गए. सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने घटनास्थल का जायजा लिया.
साहिबाबाद सब्जी मंडी में मची अफरातफरी
जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद थाना लिंक रोड स्थित साहिबाबाद सब्जी मंडी में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब व्यापारियों की चल रही एक अहम बैठक के दौरान अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. यह सनसनीखेज घटना आज सुबह लगभग 11:45 बजे हुई. इसमें कई राउंड गोलियां चलाई गईं. बताया जा रहा है कि इस घटना में कई लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
बैठक के दौरान व्यापारियों में फायरिंग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना की शुरुआत तब हुई जब मीटिंग के दौरान कुछ बदमाश अचानक बैठक स्थल में घुस आए. उन्होंने पहले वहां रखी कुर्सियां तोड़ीं और उसके बाद बिना किसी चेतावनी के गोलियां चलानी शुरू कर दीं. हमले के बाद मंडी परिसर में भगदड़ मच गई और मौके पर मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. व्यापारियों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह हमला मंडी सचिव की मिलीभगत से कराया गया है.
मंडी सचिव पर हमले का आरोप
उनका कहना है कि मंडी सचिव व्यापारियों को लंबे समय से परेशान कर रहे हैं. विवाद की जड़ तीन शेड प्लेटफार्मों का आवंटन बताया जा रहा है, जिसे मंडी सचिव ने कथित तौर पर किसी अन्य व्यक्ति को दे दिया था. इस पर नाराज होकर हमलावरों ने एक दिन पहले भी व्यापारियों को धमकी दी थी. घटना की सूचना मिलते ही साहिबाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेराबंदी कर लिया.
हमलावरों की तलाश में जुटीं कई टीमें
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच जारी है और हमलावरों की तलाश में टीमें गठित की गई हैं. इस वारदात ने मंडी परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. व्यापारियों का कहना है कि यदि समय रहते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होते, तो इस तरह की घटना को रोका जा सकता था.
यह भी पढ़ें : गाजियाबाद की नामी सोसाइटी का बेसमेंट धंसा, इंदिरापुर में 12 फीट ऊंची दीवार गिरी, हड़कप मचा
यह भी पढ़ें : पंचायत बनी जंग का मैदान, निकाह सुलझाने पहुंचे लोग आपस में ही भिड़े, पत्थरों की बारिश में कई के फूटे सिर