आगरा को 3 वंदे भारत का तोहफा जल्द! लखनऊ-दिल्ली से जयपुर-इंदौर तक मिलेगा हाईस्पीड सफर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2704166

आगरा को 3 वंदे भारत का तोहफा जल्द! लखनऊ-दिल्ली से जयपुर-इंदौर तक मिलेगा हाईस्पीड सफर

Agra Vande Bharat:  ताजनगरी के यात्रियों के लिए खुशखबरी है. आगरा को तीन नई वंदे भारत ट्रेन का तोहफा देने की तैयारी है. इससे लखनऊ, दिल्ली तक का सफर आसान होने वाला है. 

 

Agra Vande Bharat News
Agra Vande Bharat News

Agra Vande Bharat News: ताजनगरी के लिए खुशखबरी है. दो से तीन महीने के भीतर आगरा को तीन वंदे भारत ट्रेन का तोहफा मिल सकता है. इसको लेकर उत्तर-मध्य रेलवे आगरा मंडल ने तैयारियां तेज कर दी हैं. जल्द ट्रेनों का परीक्षण किया जाएगा. यानी आने वाले समय में आगरा के लोगों का रेलवे का सफर और भी आसान और सुविधाजनक बनने वाला है. ये वंदे भारत ट्रेन कवच प्रणाली से लैस होंगी.

बता दें कि अभी आगरा से होकर चार वंदे भारत ट्रेनों का संचालन हो रहा है. इनमें से 3 ऐसी वंदे भारत हैं, जिनमें 75 फीसदी सीटें फुल रहती हैं. आगरा से वाराणसी वंदे भारत में यात्रियों की संख्या बाकी के मुकाबले कम रहती है. रेलवे ने वंदे भारत की संख्या को बढ़ाने की तैयारी कर ली है. जिससे यात्रियों को सीट को लेकर परेशान नहीं होना होगा और सफर भी जल्द पूरा हो सकेगा.

क्या है तैयारी?
एक ट्रेन लखनऊ से आगरा के रास्ते इंदौर तक चलाई जाएगी. जबकि दूसरी ट्रेन लखनऊ से जयपुर के लिए चलेगी. तीसरी ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से इंदौर के लिए चलेगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही इन तीनों ट्रेनों का परीक्षण किया जाएगा. यह वंदे भारत ट्रेन 12 से 14 कोच की होंगी. इनको जरूरत के हिसाब से कम या ज्यादा किया जा सकता है.

लखनऊ-आगरा-इंदौर वंदे भारत
लखनऊ से आगरा के रास्ते इंदौर तक वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी. 847 किलोमीटर की दूरी को तय करने में अभी 16 घंटे से ज्यादा का समय लगता है लेकिन वंदे भारत चलने से यह सफर 14 घंटे में पूरा हो सकेगा. वहीं, लखनऊ से जयपुर के बीच चलेगी. दोनों शहरों के बीच की दूरी 587 किलोमीटर है, जिसे तय करने में 12 घंटे लगते हैं, वंदे भारत चलने से यह सफर 10 घंटे में पूरा हो सकेगा. वहीं हजरत निजामुद्दीन से इंदौर के बीच की यात्रा भी वंदे भारत के चलते ने 16 घंटे से घटकर 14 घंटे की रह जाएगी.

बलिया में बनेगा नया बाईपास, वैना से हल्दी तक फर्राटेदार होगा सफर, मिलेगा महाजाम से छुटकारा

UP Expressway News: यूपी को 3 महीने बाद 3 एक्सप्रेसवे! पूर्वांचल से बुंदेलखंड तक मिलेगी सुपरफास्ट रफ्तार

 

 

Trending news

;