दो बच्चों की मां निकली बेवफा, पति को पीटने के बाद नहीं बनी बात तो ऐसे दी दर्दनाक मौत, मैनपुरी में 'सांप कांड' जैसा मामला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2727535

दो बच्चों की मां निकली बेवफा, पति को पीटने के बाद नहीं बनी बात तो ऐसे दी दर्दनाक मौत, मैनपुरी में 'सांप कांड' जैसा मामला

Mainpuri Hindi News:  उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर बेवफा पत्नी ने अपने प्रेमी के लिए अपने ही पति की हत्या कर दी. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. 

 

सांकेतिक तस्‍वीर
सांकेतिक तस्‍वीर

Mainpuri Latest News: उत्तर प्रदेश में इन दिनों पति-पत्नी और 'वो' के आए दिन खौफनाक कांड सुनने को मिल जा रहे हैं. कहीं नीले ड्रम में शव छुपाया गया, तो कहीं गला दबाकर उसे सांप के काटने का नाटक किया गया. अब ऐसा ही एक मामला मैनपुरी से आ गया. जहां पर बेवफा पत्नि ने शादी के 14 साल बाद अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया.

कहां का है मामला?
यह घटना करहल क्षेत्र की है, जहां संगीता नाम की महिला ने पहले अपने पति को रात में पिटवाया और अगली सुबह नाश्ते में ज़हर देकर उसकी जान ले ली. आपको बता दे कि 40 वर्षीय कमलेश उर्फ लालजी गुप्ता की शादी 14 साल पहले गाजीपुर निवासी संगीता से हुई थी. उनके दो बच्चे  12 साल का बेटा आदित्य और 6 साल की बेटी कनक हैं.संगीता कुछ दिनों से अक्सर बिना बताए घर से चली जाती थी. घटना से पांच दिन पहले भी वह अचानक गायब हो गई थी और सोमवार शाम को घर लौटी.  पति लालजी ने इसका विरोध किया, जिससे दोनों के बीच विवाद हो गया.

रात में पिटाई, सुबह ज़हर
परिजनों के अनुसार, सोमवार रात संगीता ने अपने कुछ परिचित युवकों को घर बुलाकर लालजी की पिटाई करवाई.  मंगलवार सुबह लालजी ने नाश्ता किया, जिसके बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. परिवार वालों ने उसे सैफई मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

बेटे का वीडियो बयान वायरल
इस हृदयविदारक घटना का सबसे बड़ा खुलासा मृतक के बेटे आदित्य ने किया. एक वायरल वीडियो में आदित्य कहता है कि पापा ने मरने से पहले बताया कि मम्मी ने खाने में ज़हर दे दिया है.मम्मी अक्सर बिना बताए घर से चली जाती थीं और लखनऊ के सुजीत नाम के व्यक्ति से घंटों  बातें करती थीं.

पुराना विवाद और प्रेमी से मुलाकात
परिवार वालों ने बताया कि पिछले वर्ष जुलाई में संगीता का प्रेमी सुजीत उसके घर मिलने आया था. उस समय पति और पड़ोसियों ने मिलकर उसे पकड़कर पीटा और पुलिस को सौंप दिया. हालांकि, बाद में पुलिस ने उसे छोड़ दिया था. इसके बाद से घर में अक्सर झगड़े होने लगे थे. 

पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने संगीता को हिरासत में ले लिया है. एएसपी  ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. मामले की जांच जारी है.

और पढे़ं: 

आधी रात बहू के कमरे में चल रही थी खुसर-पुसर..दरवाजा खुलवाकर देखा तो दंग रह गए ससुरालवाले

शादी से पहले 'लापता' दूल्हा, दुल्हन ने तोड़ी शादी, फिर थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा

TAGS

Trending news

;