अमेठी में शादी के 13 साल बाद आई आशिक की याद, पति ने पत्‍नी की शादी प्रेमी से कराई
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2798230

अमेठी में शादी के 13 साल बाद आई आशिक की याद, पति ने पत्‍नी की शादी प्रेमी से कराई

Amethi News: अमेठी में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां शादी के 13 साल बाद पत्‍नी को अपने आशिक की याद आई. पति ने पत्‍नी को उसके प्रेमी के साथ पकड़ा तो उसने दोनों की शादी करा दी. 

सांकेतिक तस्‍वीर AI की है
सांकेतिक तस्‍वीर AI की है

Amethi News: सोनम रघुवंशी और मेरठ की सौरभ मुस्‍कान जैसी खौफनाक घटनाओं के बीच अब अलग तरह का मामला सामने आया है. यूपी के अमेठी में अपनी पत्‍नी को प्रेमी के साथ पकड़ने के बाद पति ने दोनों की शादी करा दी. पत्‍नी और उसके प्रेमी को कोर्ट में ले जाकर दोनों का विवाह करा दिया. अब इस शादी की चर्चा हर तरफ हो रही है. 

अमेठी में अनोखा मामला 
दरअसल, अमेठी के जामो के पूरे बाल गोविंद तिवारी मजरे दरियाव गांव निवासी सतई की शादी 13 साल पहले कुटमारा गांव की सीमा से हुई थी. शादी के बाद सतई और सीमा के बीच सबकुछ ठीक चल रहा था. दोनों को कोई संतान नहीं थे. बीते दिनों सतई ने अपनी पत्‍नी सीमा को खुदाई का पुरावा गांव निवासी शिवानंद के साथ पकड़ लिया. पत्‍नी को उसके प्रेमी के साथ देख सतई ने सबकुछ सहन करने का फैसला किया. सतई ने पत्‍नी सीमा और उसके प्रेमी शिवानंद को लेकर थाने पहुंच गया. 

पति ने पत्‍नी की शादी प्रेमी से करवाई 
यहां अमेठी पुलिस के सामने सतई ने अपनी पत्‍नी की शादी उसके प्रेमी शिवानंद से कराने की इच्‍छा जाहिर की. इसके बाद सतई पत्‍नी सीमा को लेकर अपने घर पहुंचा यहां परिवार वालों को पूरी जानकारी दी. इसके बाद घर वालों के कहने पर सतई ने पत्‍नी सीमा को उसके मायके छोड़ आया. बुधवार को सीमा अपने प्रेमी के साथ कोर्ट पहुंची और दोनों ने शादी कर ली. प्रेमी शिवानंद ने बताया कि वह सीमा से प्‍यार करता है. वह उसे खुश रखेगा. 

पति बोला-दोनों खुश रहें
शिवानंद के मुताबिक, दोनों कई सालों से एक-दूसरे से प्‍यार करते आ रहे हैं. सीमा ने भी प्रेमी शिवानंद के साथ रहने की इच्‍छा जताई. इसके बाद खुशी-खुशी सीमा शिवानंद के साथ विदा हो गई. वहीं, सीमा के पति सतई ने कहा कि वह इन दोनों के रास्‍ते में बाधा नहीं बनेगा. सतई ने कहा कि अगर वह अपने प्रेमी के साथ खुश है तो उसी के साथ रहे, मुझे कोई दिक्‍कत नहीं है. सीमा और शिवानंद की इस शादी की चर्चा हर तरफ हो रही है. 

यह भी पढ़ें : जयमाल-फेरों से पहले दूल्हे की 'शर्त' ने बिगाड़ा खेल, बिना दुल्हन लिए बारातियों संग हुआ फरार

यह भी पढ़ें :  मंडप में आया पसीना और उड़ गया दूल्हे का नसीब! फेरों से पहले दुल्हन ने किया बवाल, बोली- शादी नहीं हो सकती

TAGS

Trending news

;