चलती बाइक पर काला नाग युवक के हाथ पर लिपटा, लगे जय भोलेनाथ के जयकारे, झांसी में सावन के पहले दिन गजब नजारा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2835944

चलती बाइक पर काला नाग युवक के हाथ पर लिपटा, लगे जय भोलेनाथ के जयकारे, झांसी में सावन के पहले दिन गजब नजारा

Jhansi News: यूपी के झांसी में सावन के पहले ही दिन गजब और हैरान कर देने वाला नजारा दिखा. यहां चलती हुई बाइक से एक काला नाग निकलकर बाइक चला रहे युवक के हाथ पर लिपट गया. वहीं लोगों जब 'काले नाग' को देखा तो जय भोलेनाथ के जयकारे लगाने लगे. 

चलती बाइक पर काला नाग युवक के हाथ पर लिपटा, लगे जय भोलेनाथ के जयकारे, झांसी में सावन के पहले दिन गजब नजारा

Jhansi News: सावन के महीने में काला सांप दिखना भगवान शिव के दर्शन का प्रतीक माना जाता है. लेकिन जरा सोचिये आप बाइक चला रहे हों तभी एक काला नाग आकर आपके हाथ पर लिपट जाए, तो आपकी क्या हालत होगी. ऐसा ही कुछ हुआ उत्तर प्रदेश के झांसी में. यहां चलती बाइक पर अचानक एक कोबरा सांप निकल आया. बाइक चला रहे युवक के मुताबिक काला नाग उसके हाथ में लिपट गया.  फिर क्या हुआ आपको विस्तार से बताते हैं. 

घटना झांसी शहर कोतवाली के अंतर्गत आने वाले पंचुकुईयां के पास की है. मानिक चौक इलाके में रहने वाला मोहम्मद शाकिर बाइक पर आंतिया तालाब से अपने घर जा रहा था. जब वो पंचकुईयां चौक के पास से गुजर रहा था तभी एक काला सांप उसने अपनी बाइक के हैंडल पर लिपटा देखा. सांप आधा बाइक के हैंडल पर और आधा उसके हाथ में लिपटा था. 

मोहम्मद शाकिर ने बताया कि एक बार को तो यह देख उसकी हालत खराब हो गई. चलती बाइक पर भी उसके पसीने छूटने लगे. लेकिन तभी उसने हिम्मत और सूझबूझ दिखाते हुए सावधानी पूर्वक अपना हाथ झटका और बाइक रोक कर तुरंत उससे दूर खड़ा हो गया. इसके बाद वह सांप के बाइक से निकल जाने का इंतजार करने लगा. इतने में ही आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गए और काले नाग को देखकर  "जय भोलेनाथ" के जयकारे लगाने लगा. क्योंकि हिंदू धर्म में सावन के महीने में काले नाग का दर्शन भगवान शिव का दर्शन माना जाता है. 
  
किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

ये भी पढ़ें: अंबेडकर नगर के एक गांव में फैली रेबीज की दहशत, कुत्ते ने काटा नहीं फिर भी 3-3 बार लगवाए रेबीज के टीके

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

 

ये भी देखे

TAGS

Trending news

;