Moradabad News: मैं रह लूंगी सौतन के साथ...पति को जेल मत भेजो, घरवाली-बाहरवाली के फेर में युवक का हुआ बुरा हाल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2815603

Moradabad News: मैं रह लूंगी सौतन के साथ...पति को जेल मत भेजो, घरवाली-बाहरवाली के फेर में युवक का हुआ बुरा हाल

Moradabad News: आजकल यूपी के अलग-अलग जिले से ऐसी खबरें आ रही हैं कि लोग हैरान हैं कि ये क्या हो रहा है, खासकर रिश्तों को लेकर. मुरादाबाद की ये घटना आपको सोचने पर मजबूर कर देगी कि आखिर क्यों..

Moradabad News
Moradabad News

Moradabad Husband Wife Conflict: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जगहों की खबरों ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि कुछ हसरतों को पूरा करने के लिए कुछ भी  कर सकते हैं. ताजा मामला मुरादाबाद का है जहां पर एक युवक ने दो शादियां की. हैरानी की बात है कि दोनों पत्नियों को लंबे अरसे तक पता ही नहीं चला कि उसकी कोई सौतन भी है.  पहली पत्नी को पति की दूसरी शादी का जब पता चला, तो हंगामा मच गया. जब किसी और औरत की बात पत्नी को पता चली तो हंने बवाल मच गया. महिला पुलिस के पास शिकायत करने पहुंच गई. थाने के बाद मामला कोर्ट तक पहुंच गया.  कोर्ट ने जब युवक को जेल भेजने की बात कही, दोनों इसके लिए तैयार नहीं हुईं.  दोनों ने कोर्ट से युवक को छोड़ने की बात कही.  इसके बाद कोर्ट ने युवक को रिहा कर दिया।

अब जानते हैं क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, मुरादाबाद के भदौरा के रहने वाले सौरभ ने 13 साल पहले कुंदरकी थाना क्षेत्र के शेखुपुर सराय की एक युवती से शादी की थी.  दोनों के दो बच्चे हैं एक बेटा और एक बेटी. लाइफ में  सब ठीक चल रहा था, बताया जा रहा है कि पांच साल पहले सौरभ का बिलारी की रहने वाली एक युवती से संबंध बन गया और उसने पहली पत्नी के रहते हुए दूसरी शादी कर ली. कुछ दिन  पहले ही पहली पत्नी को अपने पति की हरकत का पता चला तो वह गुस्से में लाल पीली हो गई. दोनों के बीच झगड़ा हुआ और पत्नी पति की शिकायत लेकर थाने पहुंच गई. 

दोनों पत्नी साथ रहने को हुई राजी
पत्नी की शिकायत पर कुंदरकी थाना पुलिस ने सौरभ को अरेस्ट कर लिया और शांति भंग मामले में चालान कर दिया.  हालांकि, बाद में कोर्ट में ये मामला पहुंचा और वहां पर भी घर वाली और बाहरवाली का मुद्दा छाया रहा. कोर्ट में ये केस दिलचस्प मोड़ पर आ गया, जब दोनों पत्नियां खुद कोर्ट में पति को जेल नहीं भेजने की बात करने लगीं. कोर्ट में ही दोनों पत्नियों ने समझौता कर लिया. जिसके बाद  कोर्ट ने दोनों पक्षों की सहमति को देखते हुए सौरभ को रिहा कर दिया.  इसके बाद दोनों पत्नियों ने बच्चों के लिए पति के साथ रहने का निर्णय लिया.

UP News: शादी से पहले दूल्हा दुल्हन को लगानी होगी बायोमेट्रिक अटेंडेंस, जरा भी लोचा किया तो पहुंचेंगे सीधे जेल!

Sasur Murder bahu: घर में कोई नहीं था, बहू के बेडरूम में चुपके से घुसा ससुर...चुन्नी उठाई और फिर जो किया कांप जाएगी रूह

 

TAGS

Trending news

;