तू नहीं तो मौत ही सही! प्रेमिका के इनकार पर युवक ने उठाया खौफनाक कदम, कमरे से आई चीख ने उड़ाए होश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2777210

तू नहीं तो मौत ही सही! प्रेमिका के इनकार पर युवक ने उठाया खौफनाक कदम, कमरे से आई चीख ने उड़ाए होश

Mainpuri Latest News: मैनपुरी से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर शादी के रिश्ते की बातचीत के दौरान कुछ ऐसा हो गया कि परिजनों के होश उड़ गए. 

 

सांकेतिक तस्‍वीर
सांकेतिक तस्‍वीर

Mainpuri Hindi News/अतुल कुमार: शादी के रिश्ते की बातचीत के लिए दोनों परिवार एक मैरिज होम में पहुंचे थे. कुछ देर बाद परिजनों ने लड़का और लड़की को आपस में बात करने के लिए एक कमरे में भेज दिया. लेकिन थोड़ी ही देर में कमरे से ऐसी तेज़ आवाज़ आई कि बाहर खड़े परिजनों के होश उड़ गए. 

कहां का है मामला?
दरअसल, ये मामला भोगांव क्षेत्र के गांव भैंसरौली स्थित एक मैरिज होम की बताई जा रही है. जहां पर  लड़की द्वारा शादी से इनकार करने पर युवक ने उसे गोली मार दी. गोली युवती के सिर में लगी और वह खून से लथपथ हो गई. गंभीर रूप से घायल युवती को पहले सीएचसी और फिर सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक नगला राम सहाय निवासी रघुवीर सिंह अपनी बेटी दीपिका का रिश्ता तय करने के लिए बुधवार शाम को भैंसरौली के एक मैरिज होम पहुंचे थे. शादी की बातचीत थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव सगामई निवासी युवक अमुख के साथ चल रही थी. अमुख अपने मामा बालिस्टर सिंह और ममेरे भाई संतोष के साथ मौके पर पहुंचा था. शादी की बातचीत के दौरान लड़का-लड़की को आपस में बात करने के लिए एक कमरे में भेजा गया. बताया जा रहा है कि वहीं पर दीपिका ने शादी से इनकार कर दिया. इनकार से बौखलाए अमुख ने तमंचा निकालकर दीपिका के सिर में गोली मार दी और मौके से फरार हो गया. गोली की आवाज सुनकर कमरे में पहुंचे परिजन दीपिका को लहूलुहान हालत में देखकर हैरान रह गए.

पुलिस जांच में जुटी, आरोपी फरार
घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. अमुख घटनास्थल पर अपनी बाइक छोड़कर भाग गया, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.

सीओ का बयान
सीओ भोगांव सत्य प्रकाश शर्मा के अनुसार, आरोपी का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। उसके परिवार के कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि शादी की बात करने आया युवक आखिर हथियार लेकर क्यों आया था।

गंभीर हालत में युवती का इलाज जारी
दीपिका की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी में है.

और पढ़ें:  

तुम मेरी रहो या उसकी! पत्नि ने पति संग मिलकर प्रेमी के साथ रचा खौफनाक खेल, एक गलती से खुल गया राज

देवरिया के खान सर की दुल्हनिया कौन हैं? जानें गुपचुप शादी की वो बातें जो अब तक सामने नहीं आई
 

TAGS

Trending news

;