आ जाओ, इनको सुला दिया है...फिर पत्नी करती है ये खौफनाक कांड, इसके आगे फेल हैं बॉलीवुड की सारी कहानियां!
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2806365

आ जाओ, इनको सुला दिया है...फिर पत्नी करती है ये खौफनाक कांड, इसके आगे फेल हैं बॉलीवुड की सारी कहानियां!

Amethi News: पति पत्नी और प्रेमी के बीच की घटनाएं आम हो गई हैं. लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जिसमें पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर पतियों की हत्या करवा रही हैं. कुछ ऐसा ही मामला अमेठी में भी सामने आया हैं.

 

सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI

राहुल शुक्ला/अमेठी: उत्तरप्रदेश के अमेठी जिले में शादीशुदा जोड़ों के विवाद के मामले खूब सामने आ रहे हैं. अभी एक हफ्ते पहले तिलोई में शादी के 13 साल बाद पति ने पत्नी की शादी उसके प्रेमी से कराई थी. ताजा मामला जामो थानाक्षेत्र के एक गांव से सामने आया है. पति ने अपने ही घर में पत्नी को उसके प्रेमी के साथ पकड़ा लिया और अब पूरा परिवार उसको प्रेमी के साथ भेजने को तैयार हो गया है. 

पति ने की पुलिस से शिकायत
यहां एक पत्नी ने अपने पति को खाने में जहर मिलाकर हत्या करने की कोशिश की लेकिन पति किसी तरह बच गया. आज जामो थाने पहुंचे पति ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से करते हुए कार्रवाई की मांग कर रहा है. शिकायत के बाद जामो थाना इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मामला थाने पर आया था आरोपी पत्नी अपने मायके चली गई है. पुलिस को किसी तरह की कोई तहरीर नहीं दी गई है.

ये पूरा मामला 
मामला अमेठी जिले जामो थाना क्षेत्र के गौरी शंकर दुबे का पुरवा गांव का है. जहां गांव के रहने वाले अमित कुमार दुबे की शादी अप्रैल 2021 में मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र के शंकरगंज गांव की रहने वाली मधु के साथ हुई थी. शादी के तीन साल बाद तक तो सब कुछ ठीक ठाक चला लेकिन एक साल पहले मधु का ससुराल में रहने वाले आकाश से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. 

प्रेमी के साथ पत्नी को रंगेहाथ पकड़ा
आरोप है कि मधु अपने पति को रोज दूध में नींद की गोली मिलाकर उसे सुला देती थी और अपने प्रेमी को घर बुला लेती थी. जल्दी सो जाने की वजह से आकाश को भी शंका होने लगी. दो दिन पहले पति आकाश ने नशे का दूध नहीं पिया और झूठे ही सोने का नाटक करने लगा. पति के सोने के बाद पत्नी ने अपने प्रेमी को घर बुलवा लिया, जिसके बाद आकाश और उसके परिजनों ने आरोपी प्रेमी को मौके से पकड़ लिया. 

जहर देकर मारने की कोशिश, सता रहा मौत का डर
अगले दिन पति को मारने की नीयत से मधु ने उसे खाने में जहर मिलाकर दे दिया, जिसके बाद हालत खराब होने पर आकाश को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के बाद उसकी जिंदगी बच सकी. अब पति को अपनी मौत का डर पत्नी से सताने लगा जिसके बाद पति ने अपनी पत्नी को प्रेमी को सौंप दिया. पति के पास पत्नी और प्रेमी की आपत्तिजनक स्थिति में कई फोटो भी हैं. आज जामो थाने पहुंचे प्रेमी और उसके परिजनों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की.

Chandauli News: शादी के 10 दिन बाद चाट खाने गई दुल्हन प्रेमी संग फुर्र, अब खौफजदा पति को याद आ रहे राजा रघुवंशी और सौरभ

जाओ जी लो अपनी जिंदगी..पति ने रोते-रोते शख्स को सौंप दी पत्नी, जौनपुर में अनोखी शादी बनी चर्चा

TAGS

Trending news

;