Rojgar Mela: 10वीं पास युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, यूपी के इन जिलों में 1900 पदों पर होगी भर्ती
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2707920

Rojgar Mela: 10वीं पास युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, यूपी के इन जिलों में 1900 पदों पर होगी भर्ती

UP New Jobs: उत्तर प्रदेश के इस तीन जिलों में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन में युवाओं को करीब 14 हजार से लेकर 22 हजार तक की सैलरी वाली नोकरियां मिलेंगी. आइए जानते हैं कैसे करे आवेदन? 

 

Rojgar Mela In UP
Rojgar Mela In UP

Rojgar Mela In UP: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं और अब तक सफलता नहीं मिल पाई है, तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है. उत्तर प्रदेश में तीन अलग-अलग जिलों में बड़े पैमाने पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है. ये मेले आगरा, अलीगढ़ और चंदौली में आयोजित होंगे, जहां कुल 1900 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी.

अलीगढ़ जॉब फेयर 
अलीगढ़ में होने वाले रोजगार मेले में क्वालिटी चेकर, स्टोर कीपर, हेल्पर, ऑपरेटर, सुपरवाइजर, ऑफिस असिस्टेंट, एग्जीक्यूटिव, एचआर मैनेजर आदि पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
आयु सीमा: 18 से 40 वर्ष तक के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं.
वेतन:  14,000 से  22,500 रुपये तक
स्थान: गगन कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, आगरा रोड, अलीगढ़

चंदौली जॉब फेयर
चंदौली में 9 और 10 अप्रैल को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमें सिक्योरिटी गार्ड और सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 500 पदों पर भर्ती की जाएगी.
खास बात: यह मेला फ्रेशर्स के लिए बेहतरीन मौका है.
वेतन: 14,000 रुपये
स्थान: विकास खण्ड सकलडीहा व विकास खण्ड धानापुर परिसर, चंदौली

आगरा जॉब फेयर
आगरा में फ्रेशर और अनुभवी दोनों तरह के अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं. यहां अप्रेंटिस ट्रेनी के 500 पदों पर भर्ती होगी.
आयु सीमा: 18 से 27 वर्ष
वेतन: 13,370 रुपये तक
स्थान: क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय, साईं की तकिया क्रॉसिंग, एमजी रोड, आगरा

जरूरी दस्तावेज़ लेकर जरूर जाएं
जॉब फेयर में भाग लेने के लिए अपने साथ ये दस्तावेज जरूर रखें
अपडेटेड सीवी
पासपोर्ट साइज फोटो
आधार कार्ड
पैन कार्ड
शैक्षिक योग्यता से संबंधित सभी प्रमाणपत्र

रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
रोजगार मेले में भाग लेने के लिए आप पहले से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
वेबसाइट: rojgaarsangam.up.gov.in साथ ही आयोजन स्थल पर भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध हो सकती है. 

और पढे़ं: यूपी में युवाओं के लिए गुड न्यूज, बैंक में निकली बंपर भर्ती, जाने आवेदन की तारीख और प्रक्रिया

यूपी रोडवेज में भर्ती होंगी पांच हजार महिला कंडक्टर, गाजियाबाद-नोएडा से लेकर प्रयागराज-वाराणसी तक नौकरी का सुनहरा मौका

TAGS

Trending news

;