प्‍लास से दांत उखाड़े, पेचकस से शरीर गोद डाला...शादीशुदा प्रेम‍िका ने आधी रात प्रेमी को घर बुलाकर किया कांड
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2875222

प्‍लास से दांत उखाड़े, पेचकस से शरीर गोद डाला...शादीशुदा प्रेम‍िका ने आधी रात प्रेमी को घर बुलाकर किया कांड

Sambhal News: संभल में युवक की बर्बरता से हत्या का मामला सामने आया है. अवैध संबंध में युवक को घर बुलाकर दंपती ने पहले जमकर मारा पीटा फ‍िर प्लास से दांत तक उखाड़ लिये.  

Sambhal News
Sambhal News

सुनील सिंह/संभल: यूपी के संभल में एक युवक की बड़ी बर्बरता से हत्‍या कर दी गई. युवक को आधी रात घर बुलाया, इसके बाद पहले डंडों से पीटा फ‍िर प्लास से दांत उखाड़े और पेचकस से पूरे शरीर में गोद दिया. संभल पुलिस ने हत्‍याकांड का खुलासा कर दिया है. 

अवैध संबंधों में हुई अनीश की हत्‍या 
संभल पुलिस ने बताया कि अनीश उर्फ समीर का एक महिला सितारा के घर आना जाना था. जांच में पता चला कि अनीश और स‍ितारा का पिछले साल से अवैध संबंध था. अवैध संबंधों के दवाब से परेशान सितारा ने अपने पति रईस के साथ अनीश के मर्डर की प्लानिंग कर डाली. शनिवार को अनीश को संबंध बनाने का लालच देकर रात को लगभग 1 बजे अपने घर पर बुलाया. इसके बाद अपने पति के साथ मिलकर अनीश की हत्या कर दी. 

प्‍लास से दांत उखाड़े, पेचकस से शरीर में वार  
अनीश की हत्या के लिए प्लास, पेचकस और अन्य धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया गया. प्लास से अनीश के 4 दांत उखाड़ दिए और पूरे शरीर को पेचकस से गोद दिया. पुलिस ने बताया कि सितारा और उसके पति रईस ने अनीश की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने हत्यारे दंपति को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है. बता दें कि अनीश की मौत से पहले का लाइव वीडियो भी आया सामने है. 

7 लाख रुपये कर्ज लेने की बात भी सामने आई 
बताया जा रहा है कि अनीश ने आरोपी दंपति से 7 लाख रुपये का कर्ज ले रखा था. ASP राजेश श्री वास्तव ने बताया कि 
पुलिस ने आरोपी दंपत्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मृतक अनीश की 1 महीने पहले ही शादी हुई थी. घटना वाले दिन अनीश लहूलुहान हालत में अपने घर पहुंचा था. उसके पूरे शरीर में पेचकस से वार किए गए थे. बाद में अनीश ने दम तोड़ दिया था. 

यह भी पढ़ेंं : Sambhal News: होमवर्क न करने पर 5वीं के छात्र की बेरहमी से पिटाई, आरोपी टीचर के खिलाफ FIR दर्ज, गिरफ्तार

यह भी पढ़ेंं : Sambhal News: संभल हिंसा मामले में सांसद जिया उर रहमान बर्क को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, निचली अदालत ने लगाई कार्यवाही पर रोक

TAGS

Trending news

;