Ayodhya Latest News: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 पर डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में भव्य आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय परिवार सहित 1100 से अधिक लोगों ने भाग लिया.
Trending Photos
Ayodhya Hindi News: डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या में आज यानी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर भव्य आयोजन संपन्न हुआ. कुलपति कर्नल डॉ. बिजेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में यह आयोजन स्वामी विवेकानंद सभागार के सामने स्थित परिसर में संपन्न हुआ. कार्यक्रम की थीम ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ के अनुरूप विश्वविद्यालय परिवार और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस अवसर पर भारत सरकार एवं आयुष मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप आयोजित 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में लगभग 1100 लोगों ने सहभागिता की.
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के योग संदेश को कार्यक्रम की शुरुआत में प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रसारित किया गया. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि योग ने पूरे विश्व को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया है. "योग को जन आंदोलन बनाना होगा ताकि ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ का यह विचार वैश्विक संकल्प बन जाए", उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के स्वागत सत्र में विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री विनय कुमार सिंह एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. नीलम पाठक का पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्रम से सम्मान किया गया.
स्वागत उद्बोधन देते हुए संस्थान निदेशक प्रो. संत शरण मिश्र ने कहा कि योग धर्म नहीं, विज्ञान है. यह शरीर, मन और आत्मा के संतुलन का माध्यम है. यह वैज्ञानिक दृष्टिकोण से मानव जीवन को संतुलित करता है.”
प्रोटोकॉल के तहत योग अभ्यास की शुरुआत प्रार्थना से हुई. इसके बाद क्रमशः ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन, कटिचक्रासन, उत्कटासन, वज्रासन, भद्रासन, शशांकासन, भुजंगासन, मकरासन, उत्तानपादासन, अर्ध हलासन, पवनमुक्तासन और शवासन का अभ्यास कराया गया. प्राणायाम में नाड़ी शोधन, भ्रामरी, शीतकारी तथा ध्यान सत्र आयोजित हुआ.
सुबह 8:00 बजे राजभवन निर्देशित विश्व रिकॉर्ड बनाने के संकल्प के अंतर्गत सूर्य नमस्कार की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास मंत्रों के साथ कराया गया. इसमें प्रणामासन से लेकर पर्वतासन तक 12 चरणों का समावेश रहा.योग शिक्षक डॉ. अनुराग सोनी और श्री आलोक तिवारी ने पूरे कार्यक्रम का संयोजन और संचालन किया. इस भव्य आयोजन में प्रो. आशुतोष सिन्हा, प्रो. सिद्धार्थ शुक्ला, प्रो. सी.के. मिश्रा, प्रो. अनूप कुमार, प्रो. गंगाराम मिश्रा, प्रो. शैलेंद्र वर्मा, प्रो. शैलेंद्र कुमार, प्रो. सुरेंद्र मिश्र, उप कुलसचिव डॉ. रीमा श्रीवास्तव, श्री दिनेश कुमार मौर्य सहित अनेक संकाय सदस्य, अधिकारी, कर्मचारी तथा संत कंवर सिंधी अध्ययन केंद्र के विद्यार्थी उपस्थित रहे.