UP Encounter: यूपी में बदमाशों का 'इलाज' जारी, वाराणसी-सहारनपुर से इटावा तक ताबड़तोड़ एनकाउंटर; कई बदमाश हुए लंगड़े
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2878697

UP Encounter: यूपी में बदमाशों का 'इलाज' जारी, वाराणसी-सहारनपुर से इटावा तक ताबड़तोड़ एनकाउंटर; कई बदमाश हुए लंगड़े

UP Police Encounter: उत्तर प्रदेश में पुलिस का अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. तीन अलग-अलग जिलों में हुई पुलिस मुठभेड़ों में हत्या, चोरी और गौकशी के आरोपी घायल होकर गिरफ्तार किए गए.

up police encounter
up police encounter

UP Hindi News:  उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में पुलिस की सक्रियता और कार्रवाई लगातार चर्चा में बनी हुई है. हाल ही में वाराणसी, इटावा, और सहारनपुर में हुई पुलिस मुठभेड़ें इस बात का प्रमाण हैं कि राज्य की पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने में पूरी ताकत से जुटी है.

आरोपी प्रेमी एनकाउंटर में गिरफ्तार
रामनगर, वाराणसी के मच्छरहट्टा इलाके में रहने वाली विधवा महिला सोना शर्मा के 10 वर्षीय बेटे सूरज की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके प्रेमी फैजान को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, सूरज ने तीन दिन पहले अपनी मां को फैजान के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था और यह बात बताने की बात कही थी. राज खुलने के डर से फैजान ने अपने दोस्त राशिद के साथ मिलकर सूरज की गला दबाकर हत्या कर दी. शव बावन बीघा मैदान से बरामद हुआ. घटनास्थल पर ले जाने के दौरान फैजान ने पुलिस की पिस्टल छीनकर फायरिंग की, जिसके जवाब में उसे पैर में गोली लगी.

इटावा में चोरी के वांछित बदमाश पर इनाम, मुठभेड़ में दबोचा गया
इटावा के थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच सुबह 4 बजे मुठभेड़ हुई, जिसमें फिरोजाबाद के सिरसागंज निवासी वांछित बदमाश वाजिद के पैर में गोली लगी. वाजिद पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था और उस पर 19 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. उसके पास से बाइक, तमंचा, कारतूस और 4050 रुपये नकद बरामद हुए. वाजिद 12 जुलाई को एक टीचर के घर हुई चोरी के मामले में फरार चल रहा था.

सहारनपुर में गौकश गिरोह पर शिकंजा, एक बदमाश घायल
थाना नागल पुलिस सहारनपुर में चेकिंग के दौरान ग्राम पाण्डौली पुल के पास दो संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने का प्रयास कर रही थी. पुलिस को देखकर उन्होंने फायरिंग की, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश नाजिम घायल होकर गिरफ्तार हुआ. नाजिम के खिलाफ दर्जनभर से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.

और पढे़ं: Muzaffarnagar News: यूपी के इस जिले में नकली दवाओं पर बड़ा एक्शन, यूएसए, रूस और जापान ब्रांड के नाम पर करते थे बिक्री, करोड़ों की दवाएं बरामद
 

TAGS

Trending news

;