Train Accident in Amethi: अमेठी में रेल हादसा, 100 की स्पीड में ट्रेन ने ट्रैक पर खड़े कंटेनर को उड़ाया, परखच्चे उड़े
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2684508

Train Accident in Amethi: अमेठी में रेल हादसा, 100 की स्पीड में ट्रेन ने ट्रैक पर खड़े कंटेनर को उड़ाया, परखच्चे उड़े

Train Accident in Amethi: अमेठी में बड़ा ट्रेन हादसा सामने आया है. जहां एक तेज रफ्तार मालगाड़ी ने ट्रैक पर खड़े कंटेनर को उड़ा दिया है. इसका वीडियो भी सामने आया है.

amethi train accident
amethi train accident

Train Accident in Amethi: अमेठी के लखनऊ वाराणसी रेल खंड स्थित निहालगढ़ रेलवे स्टेशन पर मंगलवार तड़के बड़ा हादसा हो गया. यहां स्टेशन के पास रेलवे फाटक पर बंद रेलवे क्रॉसिंग में एक कंटेनर फंस गया. इस बीच दूसरी ओर से तेज रफ्तार मालगाड़ी आ रही थी, जिसने कंटेनर को धमाके के साथ हवा में उड़ा दिया. इससे कंटेनर के परखच्चे उड़ गए.  

रेल हादसा इतना भीषण था कि मालगाड़ी कंटेनर को करीब 100 मीटर दूर तक घसीटती रही. हादसे में ट्रेन के इंजन सहित ओची, इलेक्ट्रिक लाइन, पोल, बैरिकेडिंग क्षतिग्रस्त हो गए. ट्रक करीब 100 मीटर दूर तक घिसटता चला गया. हादसे में कंटेनर चालक और ट्रेन चालक घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर रेलवे के डीआरएम समेत कई अफसर मौके पर पहुंचे.

इस हादसे से लखनऊ सुल्तानपुर वाराणसी रेलवे ट्रैक पूरी तरह से बाधित हो गया. ट्रैक से गुजरने वाली सभी गाड़ियां जहां की तहां खड़ी हो गईं. क्षतिग्रस्त रेलवे लाइन को ठीक करने और ट्रक को ट्रैक के किनारे से हटाने के साथ ट्रैक पर यातायात बहाल करने में कर्मचारी जुटे हैं. मौके पर उत्तर रेलवे मंडल लखनऊ के अफसरों सहित रेलवे संरक्षा और सुरक्षा की टीमें मौजूद हैं. 

हादसा होने के बाद से रायबरेली अयोध्या हाईवे पर दोनों तरफ जाम लग गया है. यहां से वाहनों को डायवर्ट किया गया है. अयोध्या की तरफ से आने वाले वाहनों को रानीगंज से वारिसगंज के रास्ते लखनऊ वाराणसी हाईवे पर निकाला गया है. जबकि रायबरेली, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ से अयोध्या धाम जाने वाले वाहनों को जगदीशपुर चौराहे, श्री रामगंज चौराहे पर रोककर अगल बगल के रास्ते से गुजारा गया है.

यहां देखें: Amethi Video: तेज रफ्तार मालगाड़ी ने कंटेनर को हवा में उड़ाया, अमेठी में ट्रेन एक्सीडेंट का भयानक वीडियो

TAGS

Trending news

;