Ayodhya News: अयोध्या जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. राम पथ, धर्म पथ, 14 कोसी परिक्रमा और पंच कोसी परिक्रमा मार्ग पर नॉनवेज की दुकानें बंद करने का आदेश दे दिया है.
Trending Photos
Ayodhya News: राम नगरी अयोध्या में नॉनवेज और मदिरा की दुकान हटाने के लिए शासन ने सख्त कदम उठाए हैं. अयोध्या के राम पथ, धर्म पथ, 14 कोसी परिक्रमा मार्ग और पंच कोसी परिक्रमा मार्ग पर अब नॉनवेज और शराब नहीं बिकेगा. देर रात खाद्य उपायुक्त मानिकचंद सिंह ने राम पथ का निरीक्षण कर दुकानदारों को अल्टीमेटम दिया.
7 दिन का अल्टीमेटम फिर होगा एक्शन
खाद्य उपायुक्त मानिक चंद्र ने नॉनवेज और शराब बेचने वाले दुकानदारों को हिदायत दी कि 7 दिन के अंदर दुकान बंद कर दें. 7 दिन के अंदर दुकान नहीं बंद हुई तो कार्रवाई की जाएगी. राम पथ, धर्म पथ, 14 कोसी और पंच कोसी परिक्रमा मार्ग से नॉनवेज की दुकान हटाने के लिए सीएम पोर्टल पर शिकायत की गई थी. इसके बाद जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की है.
सीएम योगी के फैसले का स्वागत
अयोध्या कैंट के सहादतगंज से अयोध्या धाम के लता मंगेशकर चौक तक 13 किमी लंबे रामपथ पर ग्राउंड जीरो पर खाद्य विभाग के अधिकारी उतरे. इस दौरान नॉनवेज बेचने वाले दुकान मालिकों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि 7 दिन के अंदर अपनी दुकानें बंद कर दें. सात दिन के अंदर दुकान नहीं बंद हुई तो बड़ी कार्यवाही की जाएगी. नॉनवेज दुकानदारों ने भी सीएम योगी के इस फैसले का बखान किया.
नॉनवेज की जगह वेज की दुकानें होंगी
साथ ही कहा कि अधिकारी आए थे उनके द्वारा जो समय दिया गया है, उसके तहत नॉनवेज की जगह वेज शुरू किया जाएगा. मीनू तैयार कर लिया है. दो दिन के भीतर नॉनवेज की जगह वेज दिखेगा. साथ कुछ दुकानदारों का कहना कि अयोध्या सनातन का प्रतीक है. इस नाते पूरे अयोध्या में नॉनवेज पर बैन लगना चाहिए.
यह भी पढ़ें : अमिताभ बच्चन को भा गई अयोध्या.. खड़ा कर रहे विशाल साम्राज्य, फिर खरीद ली जमीन, कीमत होश उड़ा देगी
यह भी पढ़ें : भगवान राम की शरण में आएंगे एलन मस्क के पिता, रामनगरी अयोध्या में करेंगे रामलला के दर्शन