भगवान राम की शरण में आएंगे एलन मस्‍क के पिता, रामनगरी अयोध्‍या में करेंगे रामलला के दर्शन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2775934

भगवान राम की शरण में आएंगे एलन मस्‍क के पिता, रामनगरी अयोध्‍या में करेंगे रामलला के दर्शन

Ram Mandir Ayodhya: एलन मस्‍क के पिता एरोल मस्‍क भारत दौरे पर आने वाले हैं. एलन मस्‍क के पिता अपने पांच दिवसीय भारत यात्रा के दौरान रामनगरी अयोध्‍या भी आएंगे और रामलला के दर्शन करेंगे. 

Elon Musk
Elon Musk

Ram Mandir Ayodhya: टेस्‍ला कंपनी के मालिक व दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्‍क के पिता रामनगरी आ रहे हैं. एलन मस्‍क के पिता एरोल मस्क अगले महीने अयोध्‍या आएंगे. इस दौरान वह अयोध्‍या में भगवान प्रभु श्रीराम के दर्शन करेंगे. भारत दौरे में वह अपने व्‍यापार से जुड़ी कई बैठकों में भी शामिल होंगे. एलन मस्‍क के पिता एरोल मस्क भारत में एक जून से 6 जून तक रहेंगे. माना जा रहा है कि वह ताजमहल का भी दीदार कर सकते हैं. हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है. 

अगले महीने आ सकते हैं 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्‍क के पिता एरोल मस्‍क भारत दौरे पर आने वाले हैं. एलन मस्‍क के पिता अगले महीने जून की एक तारीख को भारत दौरे पर आ सकते हैं. इसके बाद 6 जून तक भारत दौरे में रहेंगे. इस दौरान वह रामनगरी अयोध्‍या भी जा सकते हैं. वह अयोध्‍या में राम मंदिर में रामलला के दर्शन करेंगे. साथ ही हनुमानगढ़ी भी जा सकते हैं.  

कई बैठकों में भाग लेंगे 
बताया गया कि वह घरेलू कंपनी सर्वोटेक के वैश्विक सलाहकार बोर्ड में भी शामिल हो सकते हैं.  एरोल मस्‍क ने अपनी भारत यात्रा के दौरान व्यापार से जुड़ी विभिन्न बैठकों में भाग लेने का कार्यक्रम बनाया है. पांच दिवसीय भारत दौरे के बाद वह छह जून को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो जाएंगे. बता दें कि एलन मस्क और उनके पिता एरोल मस्क के बीच रिश्‍ते अच्‍छे नहीं है. सूत्रों के मुताबिक, दोनों के बीच तनावपूर्ण संबंध हैं. एलन मस्‍क के‍ पिता के भारत दौरे को लेकर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई. 

यह भी पढ़ें : विराट-अनुष्‍का का सनातन प्रेम! 14 का क्रिकेट करियर, 3 बार प्रेमानंद के दरबार पहुंचे, अब राम की भक्ति में लीन

यह भी पढ़ें :  अयोध्या देगा जुहू चौपाटी को टक्कर! सरयू की लहरों पर सैर के साथ मिलेगा स्वादिष्ट व्यंजन का मजा

TAGS

Trending news

;