Ayodhya News: यूपी में बन रहा देश का पहला सात सितारा होटल, दिल्‍ली-मुंबई को भी पीछे छोड़ेगा ये शहर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2785770

Ayodhya News: यूपी में बन रहा देश का पहला सात सितारा होटल, दिल्‍ली-मुंबई को भी पीछे छोड़ेगा ये शहर

Ayodhya News:​ देश में पांच सितारा होटल बनाने वाली एक नामी रियल एस्‍टेट कंपनी अब उत्‍तर प्रदेश में सात सितारा होटल बनाने जा रही है. इसके बाद ये शहर दिल्‍ली-मुंबई को भी टक्‍कर देगा.  

सांकेतिक तस्‍वीर
सांकेतिक तस्‍वीर

अयोध्‍या: अयोध्‍या में रामलला के दर्शन के लिए देश ही नहीं विदेश से भी लोग रामनगरी पहुंच रहे हैं. रोजाना लाखों की संख्‍या में भक्‍त रामलला के दर्शन कर रहे हैं. बॉलीवुड हस्तियां भी रामनगरी अयोध्‍या में प्‍लॉट खरीद रही हैं. पिछले दिनों अमिताभ बच्‍चन के जमीन लेने की खबरें आई थीं. अब जानकारी आ रही है कि देश का पहला सात सितारा होटल भी रामनगरी अयोध्‍या में ही खुलने जा रहा है. 

पहला सात सितारा होटल 
राम नगरी अयोध्‍या में एक सात सितारा लग्‍जरी होटल खुलने जा रहा है. देश का यह पहला सात सितारा होटल होगा. खास बात यह है कि यह सात सितारा होटल पूरी तरह से शाकाहारी होगा. यहां सिर्फ शाकाहारी भोजन ही मिलेगा. इसके अलावा मुंबई की एक नामी रियल एस्‍टेट कंपनी द्वारा पांच सितारा होटल भी तैयार किया जा रहा है. अयोध्‍या को और आकर्षक का केंद्र बनाने के लिए होटल समेत कई आवास परियोजनाएं शुरू की जा रही हैं. 

तेजी से विकास 
राम मंदिर के बनने के बाद अयोध्‍या में तेजी से विकास हो रहा है. पर्यटक भी बड़ी संख्‍या में पहुंच रहे हैं. इतना ही नहीं किसी भी शहर से अयोध्‍या तक पहुंच आसान हो गई है. अयोध्‍या में भव्‍य एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गया है. मुंबई-दिल्‍ली ही नहीं छोटे शहरों से भी लोग एयरपोर्ट के जरिये सीधे राम नगरी अयोध्‍या पहुंच सकते हैं. प्रदेश की राजधानी लखनऊ से भी रामनगरी अयोध्‍या के लिए हेलीकॉप्‍टर सेवा शुरू की गई है. 

होटल में सुविधाएं 
बता दें कि सरयू नदी के किनारे बनने वाले पांच सितारा होटल में अत्‍याधुनिक सुविधाएं मौजूद रहेंगी. अयोध्‍या में राम मंदिर के पास ही एक सोलर पार्क भी बनाया जा रहा है. 

डिस्क्लेमर
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. जी यूपीयूके सही होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

यह भी पढ़ें : Ayodhya News: 'वही लोग अयोध्या आएं..' राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा से पहले चंपत राय का बड़ा बयान

यह भी पढ़ें :  Ayodhya Ram Mandir: एक और ऐतिहासिक पल की साक्षी बनेगी रामनगरी, अयोध्या में दूसरी बार भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह, अब पहले तल पर सजेगा राम दरबार

TAGS

Trending news

;