Ayodhya News: 'वही लोग अयोध्या आएं..' राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा से पहले चंपत राय का बड़ा बयान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2782982

Ayodhya News: 'वही लोग अयोध्या आएं..' राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा से पहले चंपत राय का बड़ा बयान

Ayodhya News: अयोध्या में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी की जा रही है. 5 जून को राम दरबार व परकोटे के मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इससे पहले ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का बड़ा बयान सामने आया है.

Ayodhya News
Ayodhya News

Ayodhya News: अयोध्या राम मंदिर में राजा राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसको लेकर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का बड़ा बयान सामने आया है. चंपत राय ने कहा कि तीन चार पांच जून को किसी को आमंत्रित नहीं किया गया है. कोई भी प्राण प्रतिष्ठा शब्द सुनकर अयोध्या ना आए. वही लोग अयोध्या आए जिन्हें राम लला का दर्शन करना होगा.

क्या बोले ट्रस्ट महासचिव?
ट्रस्ट महासचिव ने कहा, अभी मौसम भी अनुकूल नहीं है. राम दरबार व परकोटे में बनाए गए मंदिरों का दर्शन श्रद्धालु अभी कुछ महीने नहीं कर पाएंगे. राम मंदिर निर्माण की बाधाएं अभी सामने आ रही हैं. राम दरबार परकोटे में बनाए गए मंदिरों का दर्शन श्रद्धालु अभी नहीं कर पाएंगे. 5 जून को राम दरबार व परकोटे के मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. आज 2 जून को शाम 4:00 बजे सरयू तट से राम मंदिर के लिए जल कलश यात्रा निकलेगी. कल 3 जून 6:30 बजे अनुष्ठान होगा.

शिखर की खूबसूरत तस्वीर जारी
राम मंदिर में माता जानकी संग श्री राम के आगमन से पूर्व स्वार्णिम मंदिर बनकर तैयार हो गया है. राम मंदिर के शिखर की खूबसूरत तस्वीर राम मंदिर ट्रस्ट ने जारी किया. भूतल से लेकर 161 फीट ऊंचा शिखर मंदिर की भव्यता और अलौकिक और अद्भुत स्वरूप प्रदान कर रहा है.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का दावा है कि उत्तर भारत का सबसे अलौकिक स्वार्णिम मंदिर का निर्माण हुआ है. राम मंदिर में दूसरे प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के पूर्व मंदिर के शिखर को स्वर्ण जड़ित के साथ मंदिर पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो गया है. इस मंदिर में भूतल पर भगवान श्री रामलला 5 साल के बालक रूप में विराजमान हैं.

प्रथम तल पर राम दरबार की स्थापना
प्रथम तल पर राम दरबार की स्थापना की गई है. जिसमें प्रभु श्रीराम माता सीता सिंहासन पर विराजमान है और भक्त हनुमान व भाई लक्ष्मण प्रभु के चरणों में हाथ जोड़कर बैठे हुए हैं. इसके साथ ही भरत और शत्रुघ्न भी सिंहासन के दोनों दिशाओं में खड़े हुए हैं.

दूल्हे का 'चेहरा' देखते ही सदमे में गई दुल्हन, सोशल मीडिया पर आ गई रिएक्शन की बाढ़, यूजर्स ने कह दी ये बात..

विदेशियों को सबसे ज्यादा लुभाता है ताज, लेकिन आगरा नहीं पर्यटन में अव्वल है यूपी का ये जिला

 

 

TAGS

Trending news

;