सीएम योगी के निर्देश पर इस जिले में नपे अफसर और बाबू, मुख्यमंत्री के दौरे से पहले गिरी गाज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2703065

सीएम योगी के निर्देश पर इस जिले में नपे अफसर और बाबू, मुख्यमंत्री के दौरे से पहले गिरी गाज

Amethi Hindi News: यूपी सरकार प्रदेश में भ्रष्टाचार के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है. इसी कड़ी में अमेठी जनपद के जिला समाज कल्याण अधिकारी और उनके अधीनस्थ बाबू को निलंबित कर दिया गया है.  

 

District Social Welfare Officer
District Social Welfare Officer

Amethi Hindi News/राहुल शुक्ला: उत्तर प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में अमेठी जिले में समाज कल्याण विभाग के जिला समाज कल्याण अधिकारी मनोज कुमार शुक्ल और प्रधान सहायक गोकुल प्रसाद जायसवाल को निलंबित कर दिया गया है. दोनों अधिकारियों पर रिश्वत के लेन-देन को लेकर एक-दूसरे पर आरोप लगाने के मामले में जांच के बाद यह सख्त कदम उठाया गया है.

जांच के बाद निलंबन
पिछले 10 मार्च को प्रधान सहायक गोकुल प्रसाद जायसवाल ने जिला समाज कल्याण अधिकारी मनोज कुमार शुक्ल पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने जांच अधिकारी को साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए आरोप लगाया कि अधिकारी ने जबरन उनके मोबाइल से अपनी पत्नी के खाते में 40,000 रुपये ट्रांसफर करवा लिए. दूसरी ओर, मनोज कुमार शुक्ल ने भी गोकुल प्रसाद पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया और कथित रूप से एक वीडियो जांच अधिकारी को सौंपा.

समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने इस विवाद की जानकारी मिलने पर अयोध्या मंडल के उप निदेशक को जांच के निर्देश दिए थे. जांच रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने दोनों अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

सरकार का सख्त रुख
समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. विभागीय अधिकारी प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लेते हैं और आरोपी कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा. 

और पढे़ं: यूपी के इस गांव का नाम लेंगे तो 50 बार सोचेंगे, शर्म से पानी-पानी हो जाते हैं गांववाले, जानें क्या है नाम?

जब यूपी में पहली बार इस सिनेमाहॉल में उठा था पर्दा....25 पैसे की टिकट में था करोड़ों जैसा शानदार नजारा

TAGS

Trending news

;