Ayodhya News: अयोध्या में 5 जून को राजा राम की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. भगवान श्रीराम के भक्तों में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. जानें राम मंदिर कर फूल पहुंचाने वाले एक मुस्लिम माली के बारे में.
Trending Photos
अयोध्या न्यूज: अयोध्या में हिंदू-मुस्लिम एकता और एक मुसलमान की प्रभु श्री राम के प्रति प्रेम की अद्भुत कहानी सामने आई है. राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा में भगवान के ऊपर चढ़ने वाले फूल अयोध्या की सबसे प्राचीन अनीश मोहम्मद की बगिया से आएंगे. शहर के बीचों-बीच लगभग दो बीघे में स्थित बगिया में अनीस मोहम्मद श्री राम के चरणों में चढ़ने वाले पुष्प को खुद तोड़कर मंदिर तक पहुंचाते हैं.
पांच पीढ़ी से कर रहे काम
अनीश मोहम्मद ने बताया कि उनका और उनके परिवार का भगवान श्री राम से बहुत पुराना नाता है. वह लगभग पांच पीढ़ी से यह काम कर रहे हैं और मंदिर में पुष्प पहुंचाते हैं. अनीश ने बताया कि अयोध्या में हमेशा से हिंदू मुस्लिम एक होकर रहे हैं पहले भी कोई विवाद नहीं होता था और अब तो और भी ज्यादा सौहार्द बढ़ गया है. अनीश मोहम्मद ने कहा, राम मंदिर बनने से पूरे इलाके का विकास हुआ है बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं ऐसे में हमारा व्यापार भी आगे बढ़ा है।
सीएम योगी से मिलने की जताई इच्छा
अनीश मोहम्मद ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि अगर उन्हें मौका मिला तो वह सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलना चाहेंगे और उन्हें बताएंगे कि कैसे उनके पूर्वजों ने पुष्प देकर प्रभु श्री राम की सेवा की है. राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में भी उन्होंने ने ही अपने फूल प्रभु के चरणों में अर्पित किए थे.
राजा राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चल रही तैयारियां
राम मंदिर में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंदिर परिसर में अनुष्ठान चल रहा है. 5 जून के को राजाराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. राम मंदिर में अभी तक 5 साल के बालक रूप प्रभु श्री राम भक्तों को दर्शन दे रहे थे. वहीं 5 जून को बाद प्रभु श्रीराम राजा राम के रूप में दिखाई पड़ेंगे. राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुचेंगे।मुख्य आचार्य काशी के प्रकांड विद्वान जयप्रकाश के नेतृत्व में देश के धार्मिक स्थलों से 101 वैदिक विद्वान राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा को सम्पन्न कराएंगे.
रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन करेंगे एलन मस्क के पिता, एरोल मस्क के अयोध्या दौरे का शेड्यूल जारी