UP Development News: उत्तर प्रदेश की सड़कों का नेटवर्क लगातार बेहतर किया जा रहा है. पूर्वांचल और अवध क्षेत्र के 5 जिलों की सड़कें और चकाचक होने वाली हैं. जिससे यात्रियों का सफर और आसान हो जाएगा.
Trending Photos
UP Infra News: उत्तर प्रदेश में एक तरफ एक्सप्रेसवे और हाईवे का जाल बिछाया जा रहा है. जिससे यात्रियों का सफर आसान हो रहा है तो दूसरी तरफ सूबे के प्रमुख मार्गों को बेहतर बनाने पर जोर दिया जा रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद प्रदेश के 5 जिलों की सड़कें चमचमाती हुई नजर आएंगी. सड़क बनने से न केवल जाम के झाम से लोगों को छुटकारा मिलेगा बल्कि सफर भी आसान हो जाएगा और सड़क दुर्घटनाओं पर भी लगाम लगेगी.
पूर्वांचल-अवध को फायदा
अवध और पूर्वांचल का रोड नेटवर्क और बेहतर होने वाला है. सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद यूपी के 5 शहरों के 6 रूट की सड़कें चौड़ी की जाएंगी और इनकी मरम्मत की जाएगी. इसको लेकर 66 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं. यानी यात्रियों को आने वाले समय में आवागम और बेहतर होने वाला है.
कौन-कौन से जिले शामिल?
पूर्वांचल-अवध के जिन जिलों के लोगों को सीधा फायदा मिलने वाला है, उनमें आजमगढ़, बाराबंकी, बस्ती, संतकबीरनगर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी शामिल है. यहां की सड़कों को चौड़ा और सुदृढ़ीकरण किया जाएगा. इससे न केवल सफर आसान हो जाएगा बल्कि सड़क दुर्घटनाओं पर भी लगाम कसेगी. इसके अलावा आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा. जाम में फंसे बिना लोग कम समय में यात्रा कर सकेंगे.
ये सड़कें होंकी चकाचक
लखनऊ-बाराबंकी-गोरखपुर हाईवे (NH-28) के निर्माण ने रफ्तार पकड़ ली है. इसके बन जाने के बाद आवाजाही और आरामदायक और सुविधाजनक होगी. वहीं असैनी मार्ग को चौड़ा किया जा रहा है. इसके अलावा यहां डिवाइडर बन बन रहा है. वाराणसी में दालमंडी मार्ग चौड़ा और सुदृढ़ीकरण हो रहा है. संतकबीरनगर में निघुरी राजेडीहार से परसा शुक्ला रूट का विस्तार किया जाएगा. वहीं, बस्ती में गौर बेलवरिया से माझ मानपुर मार्ग क दोबारा निर्माण होगा. आजमगढ में खुराजो-मिजवां लिंक रोड का दोबारा निर्माण हो रहा है.
यह भी पढ़ें - ग्रेटर नोएडा वेस्ट टू से गाजियाबाद तक फर्राटा भरेंगे वाहन, शाहबेरी एलिवेटेड रोड को मंजूरी
यह भी पढ़ें - दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे बनकर तैयार! एक घर की वजह से 27 साल पहले की कहानी बनी स्पीड ब्रेकर