Barabanki news: सात जनम का साथ लेकर जिसके साथ युवती ने हंसी खुशी सात फेरे लिए थे, उसका साथ शादी के पहले दिन ही छूट गया. झकझोर देने वाली घटना से पूरा गांव गमजदा है.
Trending Photos
नितिन श्रीवास्तव/बाराबंकी: बाराबंकी जिले में फतेहपुर थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना घाटी जिसने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया. यहां शादी के पहले ही दिन एक नई-नवेली दुल्हन का सुहाग उजड़ गया. 22 वर्षीय अंकित की शादी 30 अप्रैल को रामनगर के हसनापुर गांव की सुधा से हुई थी. 1 मई को वह दुल्हन को विदा कराकर अपने घर लाया था, लेकिन उसी रात रहस्यमय परिस्थितियों में वह अचानक लापता हो गया.
खंभे पर तार से चिपका मिला शव
परिजनों ने रातभर उसकी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. अगली सुबह गांव के बाहर 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन के खंभे पर उसका शव तार से चिपका हुआ लटका मिला. युवक की मौत करंट लगने से हुई थी. यह दृश्य देखकर परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची फतेहपुर पुलिस ने बिजली विभाग की मदद से लाइन कटवाई और शव को नीचे उतरवाया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
क्या बोले मृतक के चाचा
मृतक के चाचा रामविलास ने बताया कि 30 को अंकित की शादी हुई थी, 1 तारीख को हम दुल्हन की विदाई कराकर घर आए थे. शाम 6 बजे तक वह घर पर था, फिर कहीं चला गया. हमें लगा शायद हाते में सो गया होगा लेकिन वहां भी नहीं मिला. फिर हमने रातभर उसे ढूंढा लेकिन कोई पता नहीं चला. सुबह गांव के बाहर देखा गया कि वह 11 हजार लाइन के खंभे पर तार से चिपका हुआ लटका था.
मौत की खबर सुन बदहवास हुई दुल्हन
शादी के अगले ही दिन जब यह खबर सुधा को दी गई तो वह बदहवास हो गई. उसके हाथों की मेहंदी तक नहीं सूखी थी और उस पर विधवा होने का कलंक टूट पड़ा। गांव की महिलाओं की आंखें नम हो गईं। सभी बस यही कहती दिखी कि किस्मत भी कभी-कभी कितनी निर्दयी हो जाती है।
आत्महत्या, हादसा या कोई और वजह?
सुधा के अनुसार शादी के बाद अंकित का व्यवहार पूरी तरह सामान्य था. वह खुश भी लग रहा था, लेकिन आखिर ऐसी क्या बात हुई कि उसने जानलेवा जगह पर जाकर यह कदम उठा लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आत्महत्या, हादसा या कोई और वजह इन सभी पहलुओं पर छानबीन की जा रही है.
यह भी पढ़ें - Etawah News: ट्रक के सामने फेंका, बच गई तो गला घोंटा! गर्लफ्रेंड के लिए कांस्टेबल ने कर दिया बड़ा कांड
यह भी पढ़ें - पति की गैरमौजूदगी में इंस्टाग्राम पर इश्क, ढाई हजार किमी से वापस आया पति अचानक लापता, ऐसे हुआ खूनी साजिश का पर्दाफाश