Barabanki News: यूपी के बाराबंकी जिला अस्पताल में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब एक मरीज के मोबाइल से अचानक धुआं निकलने लगा. कुछ की सेकंड में यह तेज धमाके के साथ फट गया और इसमें आग लग गई.
Trending Photos
नितिन श्रीवास्तव/बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी जिले से एक हैरान करने वाला मामल सामने आया है. जहां बाराबंकी जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में शनिवार की सुबह अचानक उठे धुएं और तेज आवाज ने मरीजों और उनके तीमारदारों को हक्का-बक्का कर दिया. वार्ड में कुछ ही पलों में अफरातफरी मच गई. अस्पताल का माहौल कुछ देर के लिए डर और दहशत में बदल गया.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल बाराबंकी के उज्जवल नगर निवासी अवनीश पाल बाइक से लखनऊ जा रहे थे, तभी रास्ते में एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इमरजेंसी वार्ड में उनका प्राथमिक उपचार शुरू हुआ.
जेब में रखे मोबाइल से निकला धुआं, तेज आवाज के साथ फटा
इलाज के दौरान उनकी जेब में रखा मोबाइल फोन अचानक धुआं छोड़ने लगा. कुछ ही सेकंड में मोबाइल तेज आवाज के साथ फट गया और आग लग गई. जलता मोबाइल देख वार्ड में मौजूद मरीजों में भगदड़ मच गई. स्थिति को देखकर अस्पताल कर्मचारियों ने तुरंत फायर सिलेंडर की मदद से आग पर काबू पाया.
क्यों लगी मोबाइल में आग?
गनीमत रही कि इस हादसे में कोई अन्य व्यक्ति घायल नहीं हुआ, लेकिन मरीज अवनीश का मोबाइल पूरी तरह जलकर खाक हो गया. बताया जा रहा है कि यह मोबाइल हादसे में पहले ही क्षतिग्रस्त हो चुका था. आशंका जताई जा रही है कि डैमेज मोबाइल के चलते शॉर्ट सर्किट हुआ और उसमें आग लग गई. फिलहाल अस्पताल कर्मियों की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया.
यह भी पढ़ें - पूर्वांचल से बिहार तक रफ्तार देगा नया एक्सप्रेसवे, इन जिलों की होगी बल्ले-बल्ले, गाजीपुर के 22 गांवों की चांदी
यह भी पढ़ें - नीम करोली बाबा के रहस्य जो आपको हैरान कर देंगे! दो बेटों और एक बेटी के पिता, कैसे बने संन्यासी और की कैंचीधाम की स्थापना?