UP New Bus Adda: यूपी में बरेली और बदायूं रोड स्थित चौबारी में नया बस अड्डा निर्माण होने की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इसमें तीन एकड़ जमीन का चयन किया जा चुका है. इस कड़ी में विधायक संजीव अग्रवाल ने एसडीएम तथा एआरएम के साथ-साथ मौके पर निरीक्षण और सर्वे भी किया है.
Trending Photos
UP Bus Adda: परिवहन निगम की सेवा गांवों तक पहुंचाने के लिए नए बस अड्डों का निर्माण कराया जा रहा है. अब बदायूं रोड पर चौबारी में नया बस अड्डा बनवाने की प्रक्रिया शुरू की गई है. तीन एकड़ भूमि का चयन कर लिया गया है. क्षेत्रीय विधायक के साथ एसडीएम और एआरएम ने चयनित स्थल का जायजा लिया। राजस्व विभाग की जमीन परिवहन निगम को हस्तांतरित हो जाने के बाद एस्टीमेट भेजा जाएगा।
शासन की मंशा है कि शहर के चारों तरफ बस अड्डा बने, जिससे आवागमन सुगम होने के साथ जाम की समस्या से छुटकारा मिले. इसी के अंतर्गत कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने चौबारी में बस अड्डा बनवाने की मांग की थी. शासन से मंजूरी मिलने के बाद जमीन चिन्हित कर ली गई है. पुराना बस अड्डा घनी आबादी के बीच है. सेटेलाइट बस अड्डा पर भी जगह कम होने से बसों का दबाव बना रहता है.
इज्जतनगर में नए बस अड़्डे का निर्माण जारी
दोनों बस अड्डों पर बसों का प्रेशर को कम करने के लिए इज्जतनगर में 2.285 हेक्टेयर में 16.72 करोड़ रुपये की लागत से नए बस अड्डा का निर्माण पहले से चल रहा है. यहां 60 प्रतिशत से ज्यादा काम हो चुका है. यहां से 210 बसों को चलाने की कार्ययोजना तय की जा चुकी है. इसके अलावा नवाबगंज तहसील मुख्यालय पर भी नया बस अड्डा बनवाने के लिए जमीन का चयन हो गया है.
चौबारी पर बस अड्डा बनवाने की प्रक्रिया शुरू
अब चौबारी पर बस अड्डा बनवाने की प्रक्रिया आरंभ की जा चुकी है. कैंट विधायक की मांग पर मंजूरी मिल चुकी है. एआरएम और एसडीएम पहले ही निरीक्षण कर भूमि का चिह्नांकन कर चुके थे। शनिवार को एसडीएम सदर प्रमोद कुमार, एआरएम बरेली डिपो संजीव कुमार श्रीवास्तव के साथ कैंट विधायक भी जायजा लेने पहुंचे. यहां तीन एकड़ सरकारी जमीन मिल गई है. इज्जतनगर और चौबारी बस अड्डा बन जाने के बाद पुराना बस अड्डा और सेटेलाइट बस अड्डा पर बसों का दबाव कम हो जाएगा. बसों का संचालन शहर के बाहर से होने लगेगा तो जाम की समस्या से भी राहत मिलेगी.
बदायूं, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, राजस्थान की ओर जाने वालों को आसानी
इस बस अड्डे के बन जाने से बदायूं, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, राजस्थान की ओर जाने वालों को आसानी होगी. इसके अलावा सुभाषनगर, मढ़ीनाथ के लोगों को फायदा होगा.
चौबारी होगा विकसित, रोजगार के बढ़ेंगे अवसर
झुमका चौराहा स्थित धंतिया गांव से चौबारी होते हुए इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी के पास शाहजहांपुर रोड तक 29.95 किमी का रिंग रोड बनाई जा रही है.कुछ समय बाद चौबारी की तस्वीर बदल जाएगी. दूसरी तरफ बरेली-मथुरा नेशनल हाईवे का चौड़ीकरण कराया जा रहा है. बस अड्डा बनने के बाद चौबारी का तेजी से विकास होगा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.