Bijnor News: बासी रसगुल्ले परोसने पर महाभारत, जमकर हुआ हंगामा, फूड प्लाजा पर भड़के बीजेपी नेता
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2710955

Bijnor News: बासी रसगुल्ले परोसने पर महाभारत, जमकर हुआ हंगामा, फूड प्लाजा पर भड़के बीजेपी नेता

Bijnor News: बिजनौर में बीजेपी नेता ने तुलाराम फूड प्लाजा पर हंगामा कर दिया. नामचीन रसगुल्ला में मिलावट को लेकर बवाल हो गया. गौरव शर्मा ने उच्च अधिकारियों से शिकायत की. पढ़िए पूरी डिटेल...

Bijnor News
Bijnor News

Bijnor News, राजवीर चौधरी: बिजनौर के नगीना में तुलाराम फूड प्लाजा पर बवाल हो गया. यहां रसगुल्ला को लेकर भाजपा नेताओं ने हंगामा कर दिया. बीजेपी नेताओं का आरोप है कि खाद्य विभाग की मिलीभगत से इस फूड प्लाजा में मिलावटी मिठाइयां परोसी जा रही हैं, जिससे लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. मौके पर मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूड प्लाजा प्रबंधन पर सख्त नाराजगी जाहिर की और स्थानीय प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की.

क्या है ये पूरा मामला?
यह मामला बिजनौर के नगीना क्षेत्र स्थित टोल प्लाजा के पास खुले तुलाराम फूड प्लाजा का है. जहां उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब बीजेपी नेताओं ने वहां पर परोसे गए रसगुल्लों में खट्टापन महसूस किया. आपको बता दें, जब उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट गौरव शर्मा अपने काफिले के साथ फूड प्लाजा पर रुके थे. जैसे ही रसगुल्लों का स्वाद चखा तो नेताओं ने उसमें मिलावट और खट्टेपन की शिकायत करते हुए मौके पर ही विरोध जताया. 

खाद्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल
एडवोकेट गौरव शर्मा ने मौके से ही नगीना के एसडीएम को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी और उच्चाधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई. धामपुर रोड स्थित यह तुलाराम रेस्टोरेंट की दूसरी शाखा है. आरोप है कि स्थानीय लोगों ने भी फूड प्लाजा की क्वालिटी को लेकर पहले से कई बार असंतोष जताया था, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया. जिसके चलते रेस्टोरेंट पुराने और खराब खाद्य पदार्थ बेचकर मुनाफा कमा रहा है.

यह भी पढ़ें: मनरेगा के बाद अब राशन कार्ड स्कैम में फंसी मोहम्मद शमी की बहन की सास, गरीबों का मुफ्त राशन भी खा रहीं करोड़पति ग्राम प्रधान

Trending news

;